WTC Final 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में नए अवतार में दिखेंगे दिनेश कार्तिक, कमेंट्री टीम का होंगे हिस्सा
दिनेश कार्तिक (Image Credits - Twitter/@RCBTweets

दिनेश कार्तिक ने कमेंट्री बॉक्स से सीधे मैदान में शानदार वापसी की थी लेकिन फिर उनका ख़राब प्रदर्शन पीछा कर लीयता है, इसलिए कार्तिक मैदान छोड़कर कमेंट्री बॉक्स में लौट रहे हैं. इस बार आईपीएल में बेहद खराब प्रदर्शन करने वाले दिनेश कार्तिक आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कमेंट्री करते नजर आएंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल सात जून को ओवल में खेला जाएगा. यह भी पढ़ें: डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्रिस गैफने, रिचर्ड इलिंगवर्थ होंगे अंपायर,  रिचर्ड केटलबोरो और कुमार धर्मसेना भी शामिल

ट्वीट देखें:

37 साल के दिनेश कार्तिक ने आखिरी बार एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में देश के लिए खेला था. उनकी राष्ट्रीय टीम में वापसी की संभावना बहुत कम हो गई है. कार्तिक इस साल के आईपीएल में आरसीबी के लिए उन्होंने 14 मैचों में मात्र 140 रन बनाए और चार बार गोल्डन डक का शिकार हुए थे. इस ख़राब सीजन के बाद उनका भारतीय टीम में वापसी का रास्ता लगभग बंद हो गया है. जिसके वजह से उनको करियर में दूसरे आप्शन को ढूंढने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है.

उन्होंने भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 खेलने है. कार्तिक को कमबैक किंग कहा जाता है. इतनी बार उनकी तरह वापसी करने वाला कोई नहीं देखा गया है. एक कमेंटेटर के रूप में कार्तिक की लोकप्रियता काफी अच्छी है क्योंकि वह स्पष्ट बिंदुओं को खूबसूरती से सामने लाते हैं. इस बार भी उनको कमेंट्री बॉक्स में देखना दिल्चास्व होगा.