Dhoni's Tweet On PM Modi's Letter: पीएम मोदी की भावुक चिट्ठी का धोनी ने दिया जवाब, प्रशंसा के लिए कहा शुक्रिया

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. दरसल हाल ही में धोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. धोनी के क्रिकेट से संन्यास के बाद खेल जगत, राजनीति, बॉलीवुड आदि सभी क्षेत्रों से लोगों उन्हें शुभकामनाएं दी.

महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits IANS)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को धन्यवाद दिया है. दरसल हाल ही में धोनी ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो शेयर करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. धोनी के क्रिकेट से संन्यास के बाद खेल जगत, राजनीति, बॉलीवुड आदि सभी क्षेत्रों से लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी. इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक पत्र लिखकर धोनी की सराहना की थी.

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पत्र लिखकर प्रसंशा किए जाने पर धोनी ने भी ट्वीट करते हुए मोदी का इसके लिए शुक्रिया अदा किया है. धोनी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक कलाकार, सैनिक और खिलाड़ी को प्रशंसा की कामना होती है. वे चाहते हैं कि उनकी मेहनत और बलिदान को सभी पहचानें. शुक्रिया  पीएम नरेंद्र मोदी आपकी ओर से मिली प्रशंसा और शुभकामनाओं के लिए.'

यह भी पढ़ें- VVS Laxman On MS Dhoni: वीवीएस लक्ष्मण ने कहा- महेंद्र सिंह धोनी हमेशा नतीजों से भावनात्मक रूप से अलग रहते थे

बता दें कि धोनी ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो शेयर करते हुए संन्यास की घोषणा की थी. धोनी ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'अब तक आपके प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद. शाम सात बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिए.' धोनी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो के बैकग्राउंड में किशोर कुमार (Kishore Kumar) का एक गाना भी शामिल रहा. यह गाना है- मैं पल दो पल का शायर हूं... पल दो पल मेरी कहानी है....

गौरतलब हो कि धोनी ने भारतीय टीम के लिए 90 टेस्ट मैच खेलते हुए 144 इनिंग्स में 4876 रन बनाए हैं. धोनी के नाम टेस्ट क्रिकेट में छह शतक और 33 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में धोनी का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 224 रन है.

यह भी पढ़ें- MS Dhoni To Play Farewell Match? धोनी के फैंस को मिल सकता है उन्हें आखिरी बार नीली जर्सी में देखने का मौका, बीसीसीआई फेयरवेल मैच का आयोजन करने को तैयार

टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 350 वनडे मैच खेलते हुए 297 इनिंग्स में 10773 रन बनाए हैं. वनडे में धोनी ने 10 शतक और 73 अर्धशतक लगाए हैं. वनडे के अलावा उन्होंने देश के लिए 98 T20 मैच खेलते हुए 85 इनिंग्स में 1617 रन बनाये.

Share Now

\