Devdutt Padikkal First Class Stats: तीसरे टेस्ट में केएल राहुल की जगह देवदत्त पडिक्कल को मिला मौका, यहां देखें कैसा है युवा बल्लेबाज का हालिया प्रदर्शन; आखिरी 10 पारियों पर एक नजर
तीसरे टेस्ट के लिए युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया हैं. देवदत्त पडिक्कल को केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया हैं. केएल राहुल चोट की वजह से तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. देवदत्त पडिक्कल को उनके हालिया प्रदर्शन का इनाम मिला है. रणजी ट्रॉफी में देवदत्त पडिक्कल ने शानदार प्रदर्शन किया हैं.
मुंबई: दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड (England) को 106 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में 15 फरवरी से खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान शनिवार यानी 10 फरवरी को कर दिया गया है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सीरीज के आगामी मैचों का हिस्सा नहीं होंगे.
तीसरे टेस्ट के लिए युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया हैं. देवदत्त पडिक्कल को केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया हैं. केएल राहुल चोट की वजह से तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. देवदत्त पडिक्कल को उनके हालिया प्रदर्शन का इनाम मिला है. रणजी ट्रॉफी में देवदत्त पडिक्कल ने शानदार प्रदर्शन किया हैं. Ravichandran Ashwin: राजकोट में लगा आर अश्विन देंगे रिकॉर्ड्स की झड़ी, ये अनोखा कारनामा करने से महज एक कदम दूर
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक और तमिलनाडु का मैच देखने पहुंचे थे. जहां देवदत्त पडिक्कल ने 151 रनों की शानदार पारी खेली थी. देवदत्त पडिक्कल का रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में शानदार फॉर्म रहा है. इस सीजन के पहले ही मैच में देवदत्त पडिक्कल ने पंजाब के खिलाफ 193 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद फिर गोवा के खिलाफ देवदत्त पडिक्कल ने 103 रनों की शतकीय पारी खेली थी.
23 वर्षीय देवदत्त पडिक्कल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल हैं. इससे पहले देवदत्त पडिक्कल राजस्थान रॉयल्स में थे. देवदत्त पडिक्कल ने अबतक 31 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमे खेली 53 पारियों में 2227 रन बनाए हैं. इस दौरान देवदत्त पडिक्कल ने 6 शतकीय और 12 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.
देवदत्त पडिक्कल के आखिरी की 10 पारियां
कर्नाटक बनाम तमिलनाडु – 151 और 36 रन
इंडिया A बनाम इंग्लैंड लायंस – 65 और 21 रन
इंडिया A बनाम इंग्लैंड लायंस – 105 रन
कर्नाटक बनाम गोवा – 103 रन
कर्नाटक बनाम गुजरात – 42 और 31 रन
कर्नाटक बनाम पंजाब – 193 रन
इंडिया A बनाम साउथ अफ्रीका A – 30 रन
कर्नाटक बनाम चंडीगढ़ – 114 रन
कर्नाटक बनाम बिहार – 93 रन
कर्नाटक बनाम दिल्ली – 70 रन.