पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर की पत्नी के साथ दिल्ली के सड़क पर हुआ गलत काम, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मनोज प्रभाकर की पत्नी के साथ कुछ बदमाशों ने शनिवार को करीब साढ़े ग्यारह बजे मारपीट कर उनका मोबाइल और पर्स छीन ले गए. बता दें कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी की पत्नी 1990 के दशक की प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री भी हैं.
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मनोज प्रभाकर (Manoj Prabhakar) की पत्नी के साथ कुछ बदमाशों ने शनिवार को करीब साढ़े ग्यारह बजे मारपीट कर उनका मोबाइल और पर्स छीन ले गए. बता दें कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी की पत्नी 1990 के दशक की प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री भी हैं. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने उनके सिर पर तेज हाथों से प्रहार कर छिनैती की. इस दौरान बदमाशों का जब उन्होंने पीछा किया तो उन्हें अस्थमा का अटैक आ गया और वह रोड पर गिर पड़ीं. बताया जा रहा है कि इस दौरान वहां उपस्थित कोई व्यक्ति भी उनकी सहायता के लिए आगे नहीं आया. पुलिस ने भी लूटपाट की बजाय चोरी की धारा में ई-एफआईआर दर्ज किया है.
पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर अपनी पत्नी फरहीन प्रभाकर के साथ दिल्ली के सर्वप्रिय विहार, पंचशील पार्क में रहते हैं. फरहीन शनिवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे कार से सलेक्ट सिटी मॉल जा रही थीं. मैक्स अस्पताल के सामने चार लड़के आगे-पीछे से उनकी कार को जोर-जोर से पीटने लगे. उस समय उनकी कार रुकी हुई थी और वह मोबाइल पर अपनी सहेली से बात कर रही थीं. उन्होंने लड़कों से कार में हाथ मारने का कारण पूछा तो एक युवक उन्हें गाली देने लगा. फरहीन के कारण पूछने पर युवक ने उनके सिर में जोर से मुक्का मार दिया. सिर में मुक्का लगने से उन्हें चक्कर जैसा आ गया, इस दौरान आरोपी युवक उनका मोबाइल छीनकर ले गया. दूसरी तरफ से दूसरा युवक उनका बैग लेकर फरार हो गया. बैग में करीब 15 हजार रुपये व कुछ ज्वैलरी थी. आरोपी युवकों की संख्या वह चार बता रही हैं.
यह भी पढ़ें- चोट के कारण फीफा वर्ल्ड कप 2018 से बाहर हुआ जर्मनी का ये बड़ा खिलाडी
फरहीन प्रभारकर ने बताया कि पीसीआर कॉल करने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें थाने ले गई. थाने में पुलिसकर्मियों ने उनकी बात नहीं सुनी और अपनी मर्जी से एफआईआर दर्ज की. साकेत पुलिस ने चोरी की धारा 379 में एफआईआर दर्ज की है. जबकि बीच सड़क पर दिनदहाड़े उनके साथ मारपीट व लूटपाट हुई है. ऐसे में पुलिस को लूटपाट की धारा में मामला दर्ज करना चाहिए था.