दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (Delhi and Districts Cricket Association) की हुई वार्षिक आम बैठक (Annual General Meeting) में आज अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में तल्ख तकरार के बीच कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई गईं. सुचना के अनुसार इस अहम बैठक में पहले से ही झड़प की आशंका जताई जा रही थी, इसलिए अधिकारियों ने वार्षिक आम बैठक को कैमरे की निगरानी में कराने का फैसला लिया. हालांकि इसका कोई असर लोगों पर नहीं पड़ा.
बता दें कि इस अहम बैठक में दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति दीपक वर्मा (Deepak Verma) को अपना नया लोकपाल घोषित किया है. दीपक वर्मा को बदर दुरेज अहमद की जगह पर नया लोकपाल नियुक्त किया जा रहा है.
#WATCH: A scuffle broke out during the Annual General Meeting (AGM) of Delhi and Districts Cricket Association (DDCA) today, where members were protesting against the removal of Justice (Retd) Badar Durrez Ahmed. BJP MLA OP Sharma was also manhandled. pic.twitter.com/WGcWlVjE7h
— ANI (@ANI) December 29, 2019
यह भी पढ़ें- DDCA का ऐलान, अब अरुण जेटली के नाम से जाना जाएगा फिरोजशाह कोटला स्टेडियम
वहीं टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और वर्तमान में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने वार्षिक आम बैठक के दौरान हुई हाथापाई की वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए इस शर्मनाक बताया है. गंभीर ने इस धक्का-मुक्की में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने ये भी कहा कि इस बवाल में जो अधिकारी शामिल थे, उन पर सख्त फैसला लेने की दरकार है और उन्हें आजीवन बैन लगा देना चाहिए.