महिला प्रीमियर लीग के इस दूसरे सीजन में रोजाना रोमांचक मुकाबले हो रहे हैं. अब लीग का एक ही मैच बाकी हैं. आज इस सीजन का 20वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. इसके बाद एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. इस बीच गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. आज के इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमें इन दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रही हैं.
प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, मारिज़ैन कप्प, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, मिन्नू मणि.
#DC (Playing XI): Meg Lanning (c) 🇦🇺, Shafali Verma, Jemimah Rodrigues, Alice Capsey 🏴, Marizanne Kapp 🇿🇦, Jess Jonassen 🇦🇺, Radha Yadav, Arundhati Reddy, Taniya Bhatia (wk), Shikha Pandey, Minnu Mani#WPL2024 #DCvGG
— Circle of Cricket (@circleofcricket) March 13, 2024
गुजरात जायंट्स: लौरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), दयालन हेमलता, फोएबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, भारती फुलमाली, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, शबनम एमडी शकील, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप.
#GG (Playing XI): Laura Wolvaardt 🇿🇦, Beth Mooney (w/c) 🇦🇺, Dayalan Hemalatha, Phoebe Litchfield 🇦🇺, Ashleigh Gardner 🇦🇺, Bharati Fulmali, Kathryn Bryce 🏴, Tanuja Kanwar, Shabnam Md Shakil, Meghna Singh, Mannat Kashyap#WPL2024 #DCvGG
— Circle of Cricket (@circleofcricket) March 13, 2024