DC vs PBKS 11th IPL Match 2021: जीत की पटरी पर वापिस लौटने के लिए आज इन 2 बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतर सकती है दिल्ली की टीम
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी (Photo Credits: Facebook)

DC vs PBKS 11th IPL Match 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के 11वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई (Mumbai) स्थित वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. आज के मुकाबले में दोनों टीमों की कोशिश रहेगी कि वह आज का मैच जीतकर फिर से जीत की पटरी पर लौटे. दिल्ली को अपने पिछले मुकाबले में जहां राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ तीन विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी, वहीं पंजाब को भी अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है.

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में एक समय दिल्ली आराम से जीतती हुई नजर आ रही थी, लेकिन आखिरी ओवरों में क्रिस मॉरिस (Chris Morris) की आतिशी बल्लेबाजी से दिल्ली यह मुकाबला दो गेंद शेष रहते तीन विकेट से हार गई. टीम के लिए आखिरी ओवर फेंकने आए इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी टॉम करन (Tom Curran) 13 रन का बचाव नहीं कर सके. राजस्थान के खिलाफ मिली इस करीबी हार के बाद दिल्ली की टीम में आज दो अहम बदलाव हो सकते हैं, जो इस प्रकार हैं-

यह भी पढ़ें- IPL 2021: यहां पढ़ें इस सीजन अबतक किन 5 खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे लंबे सिक्स

टॉम करन की जगह शिमरन हेटमायर को मिल सकता है मौका:

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में आज टॉम करन की जगह शिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyer) को एक बार फिर मौका मिल सकता है. टॉम दिल्ली के लिए पिछले दोनों मैचों में काफी महंगे साबित हुए हैं. वहीं बल्लेबाजी के दौरान भी उनका कुछ खास बल्ला नहीं चला है. वहीं पिछले मैच में शीर्षक्रम के धराशाही होने के बाद दिल्ली को निचले क्रम में एक पेशेवर बल्लेबाज की कमी खुब खली थी. ऐसे में टीम मैनेजमेंट आज टॉम करन की जगह शिमरन हेटमायर को एक बार फिर मौका दे सकती है.

ललित यादव की जगह अमित मिश्रा की फिर से हो सकती है वापसी:

ऑलराउंडर खिलाड़ी ललित यादव (Lalit Yadav) को पिछले मैच में आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला था, लेकिन वो इस मौके को अच्छी तरह से भुना नहीं पाए. यादव अपने पहले मैच में 24 गेंदों का सामना कर महज 20 रन बनाकर आउट हुए.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: मुंबई के खिलाफ मिली तीसरी हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को शामिल करने की बढ़ी मांग

दिल्ली की टीम ऐसे में आज अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) को ललित यादव की जगह एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है. बता दें कि मिश्रा ने आईपीएल में अबतक 151 मैच खेलते हुए 151 पारियों में 24.3 की एवरेज से 160 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनके नाम तीन बार चार और एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा है.