DC vs KKR 25th IPL Match 2021: अहमदाबाद में Prithvi Shaw का आया तूफान, दिल्ली ने कोलकाता को 7 विकेट से दी शिकस्त

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 25वें मुकाबले में दिल्ली ने केकेआर को सात विकेट से मात देते हुए इस सीजन की अपनी पांचवीं सफलता प्राप्त कर ली है.

पृथ्वी शॉ और शिखर धवन (Photo Credits: Twitter)

DC vs KKR 25th IPL Match 2021: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 25वें मुकाबले में दिल्ली ने केकेआर को सात विकेट से मात देते हुए इस सीजन की अपनी पांचवीं सफलता प्राप्त कर ली है. डीसी ने कोलकाता द्वारा दिए गए 155 रनों के लक्ष्य को 16.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 82 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. शॉ ने अपने इस उम्दा पारी के दौरान 41 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और तीन छक्के लगाए.

पृथ्वी शॉ के अलावा टीम के लिए शिखर धवन ने 47 गेंद में चार चौके और एक छक्का की मदद से 46, कप्तान ऋषभ पंत ने आठ गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 16, मार्कस स्टोइनिस ने  तीन गेंद में एक चौका की मदद से नाबाद छह और शिमरोन हेटमेयर बिना खाता खोले नाबाद रहे. कोलकाता के लिए एकमात्र सफल गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) रहे. कमिंस ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 24 रन खर्च करते हुए तीन सफलता की. इससे पहले आज कोलकाता की टीम अहमदाबाद में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाने में कामयाब रही.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: डेविड वॉर्नर के स्वदेश लौटने पर ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं Sunrisers Hyderabad के कप्तान

टीम के लिए कैरेबियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने 45 रन की सर्वाधिक नाबाद महत्वपूर्ण पारी खेली. रसेल ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 27 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और चार छक्के लगाए.

रसेल के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए नितीश राणा ने 12 गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से 15, शुभमन गिल ने 38 गेंद में तीन चौके और एक छक्का की मदद से 43, राहुल त्रिपाठी ने 17 गेंद में दो चौके की मदद से 19, कप्तान इयोन मोर्गन ने दो गेंद में शून्य, सुनील नारायण ने एक गेंद में शून्य, आंद्रे रसेल ने 20 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 24, विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने 10 गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से 14 और पैट कमिंस ने 13 गेंद में एक चौका की मदद से नाबाद 11 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: अगर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लौट स्वदेश, तो इन 3 टीमों को होगा सबसे ज्यादा नुकसान

दिल्ली कैपिटल्स के लिए ललित यादव और अक्षर पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे. ललित ने अपने तीन ओवरों के स्पेल में 13 रन खर्च करते हुए जहां दो सफलता प्राप्त की, वहीं पटेल ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 32 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा आवेश खान और मार्कस स्टोइनिस ने एक-एक विकेट प्राप्त किया.

Share Now

\