DC vs GT, IPL 2024 40th Match: आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, दोनों टीमों के आंकड़ों पर एक नजर

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर गुजरात टाइटंस से अपने होम ग्राउंड अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में आज यानी बुधवार को शाम 7.30 बजे से होगी.

गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: Twitter)

DC vs GT, IPL 2024 40th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली (Delhi) के होमग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. ये इस सीजन में दोनों टीमों की दूसरी भिड़त होगी. इससे पहले, अहमदाबाद (Ahmedabad) में हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को बुरी तरह हराया था. DC vs GT 40th Match IPL 2024 Live Streaming: आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच मुकाबला, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

इस सीजन में गुजरात टाइटंस ने अबतक कुल 8 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात टाइटंस ने 4 मैच जीते हैं और फिलहाल पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर हैं. इसी तरह 8वें स्थान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स ने अबतक कुल 8 मुकाबले खेले हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 3 मैचों में जीत दर्ज की हुई है. इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

हेड टू हेड

आईपीएल इतिहास में में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें 4 मैचों में आपस में भिड़ी हैं. इस दौरान गुजरात टाइटंस ने 2 मुकाबले जीते हैं और 2 मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स की को भी सफलता मिली है. इस सीजन दोनों टीमों के बीच यह दूसरी भिड़ंत है. पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से जीत मिली थी. उस मुकाबले में गुजरात टाइटंस सिर्फ 89 रन पर ऑलआउट हुई थी. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमें 2 मैचों में आमने-सामने थी, जिसमें से 1-1 मैच दोनों टीमों ने जीते थे.

दिल्ली कैपिटल्स से इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन

दिल्ली कैपिटल्स की मौजूदा टीम से गुजरात टाइटंस के खिलाफ अक्षर पटेल ने 3 मैचों में 126.78 की स्ट्राइक रेट से 71 रन बनाए. इस बीच 36 रन अक्षर पटेल का सर्वोच्च स्कोर रहा हैं. अक्षर पटेल के अलावा कप्तान ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 2 मैच खेले हैं और 59 की औसत और 147.50 की स्ट्राइक रेट से 59 रन उनके बल्ले से निकले हैं. गेंदबाजी पर नजर डालें तो तेज गेंदबाज खलील अहमद ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 4 मैचों में 19 की औसत और 7.12 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट चटकाए हैं.

गुजरात टाइटंस से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन

बता दें कि गुजरात टाइटंस की मौजूदा टीम से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन का खूब चला है. केन विलियमसन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 13 मैचों में 54.77 की औसत और 127.72 की स्ट्राइक रेट से 493 रन बनाए हैं. केन विलियमसन के अलावा विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 34.15 की औसत और 119.67 की स्ट्राइक रेट से 444 रन अपने नाम किए हैं. गेंदबाजी में लेग स्पिनर राशिद खान ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 16 मैचों में 17.85 की औसत से 21 विकेट चटकाए हैं.

अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने अरुण जेटली स्टेडियम पर कुल 78 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम 32 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं और 44 मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 1 मैच टाई रहा है और 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. यहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 231 रन रहा है. दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस की टीम ने इस मैदान पर सिर्फ 1 मैच खेला है. उस मुकाबले में गुजरात टाइटंस को जीत मिली थी. इस मैदान पर गुजरात टाइटंस का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 163 रन रहा है.

Share Now

\