यहां पढ़ें डे-नाईट टेस्ट मुकाबलों में अबतक कैसे रहे हैं आकड़ें

अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच टीम इंडिया का दूसरा डे-नाईट मुकाबला है. इससे पहले भारतीय टीम ने पिछले साल बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला डे-नाईट टेस्ट मैच खेला था.

क्रिकेट (प्रतीकात्मक तस्वीर) (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली, 24 फरवरी: अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच टीम इंडिया का दूसरा डे-नाईट मुकाबला है. इससे पहले भारतीय टीम ने पिछले साल बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh National Cricket) के खिलाफ अपना पहला डे-नाईट टेस्ट मैच खेला था. इस टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम बांग्लादेश को कोलकाता (Kolkata) में करारी शिकस्त दी थी. वहीं टेस्ट क्रिकेट का पहला डे-नाईट मैच इंग्लैंड क्रिकेट और न्यूजीलैंड के बीच 27 नवंबर साल 2015 में एडिलेड में खेला गया था. इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को तीन विकेट से शिकस्त दी थी. बात करें टेस्ट क्रिकेट में अबतक खेले गए डे-नाईट टेस्ट मुकाबलों के प्रमुख आंकड़ों के बारे में तो वो इस प्रकार हैं-

- टेस्ट क्रिकेट का पहला डे-नाईट टेस्ट मुकाबला 27 नवंबर साल 2015 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को तीन विकेट से हराया था.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 3rd Test 2021: मोटेरा में टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर कसा शिंकजा, टी तक मेहमान टीम के 4 प्रमुख बल्लेबाज लौटे पवेलियन

- भारत ने अपना पहला डे-नाईट टेस्ट मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक मैदान कोलकाता इडेन गार्डेंस में खेला था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को पारी और 46 रनों से शिकस्त दी थी.

- टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा डे-नाईट टेस्ट मुकाबला खेलने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है. ऑस्ट्रेलिया ने अबतक आठ डे-नाईट टेस्ट मैच खेले हैं.

- ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में अबतक सबसे ज्यादा पांच डे-नाईट टेस्ट मैच खेले गए हैं. इन सभी मुकाबलों में मेजबान टीम ने विपक्षी टीम को शिकस्त दी है.

- ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने डे-नाईट मुकाबलों में अबतक सर्वाधिक छह मैचों में 596 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 3rd Test 2021: 100वें टेस्ट मुकाबले में Ishant Sharma का जलवा, टेस्ट क्रिकेट में इस दिग्गज तेज गेंदबाज का तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड

- इसके अलावा डे-नाईट टेस्ट मुकाबलों सर्वाधिक विकेट लेने का कारनामा अबतक ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम है. स्टार्क ने डे-नाईट मैच में आठ मैच खेलते हुए 46 विकेट चटकाए हैं.

बता दें कि डे-नाईट टेस्ट मुकाबलों में देश के लिए सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम पर हैं. कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2019 में कोलकाता टेस्ट में शानदार शतक लगाया था, जबकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 74 रन की बेहतरीन पारी खेली. विराट के नाम दो डे-नाइट मैचों में 214 रन दर्ज हैं.

Share Now

\