Karachi Kings vs Peshawar Zalmi Match Scorecard: कराची किंग्स बनाम पेशावर जाल्मी पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (Pakistan Super League) का 11वां मुकाबला 21 अप्रैल (सोमवार) को कराची (Karachi) के नेशनल स्टेडियम (National Stadium) में खेला गया. जिसमें कराची किंग्स ने रोमांचक अंदाज़ में पेशावर ज़ल्मी को 2 विकेट से हरा दिया. कराची की टीम ने 148 रनों का लक्ष्य 19.3 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल किया. इस जीत के साथ कराची किंग्स ने टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण दो अंक अर्जित किए. मैच के अंतिम ओवर में कराची को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे और दबाव के बावजूद खुशदिल शाह ने संयम बनाए रखा और टीम को 3 गेंद शेष रहते जीत दिला दी. यह भी पढ़ें: कराची किंग्स के गेंदबाज़ों के आगे पस्त हुई पेशावर ज़ाल्मी, 147 रनों पर हुई पर ढेर, बाबर आज़म ने खेली 41 गेंदों में 46 रन की पारी
इस मुकाबले में टॉस जीतकर कराची किंग्स ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पेशावर ज़ल्मी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन बनाए। कप्तान बाबर आज़म ने 41 गेंदों में 46 रन की सधी हुई पारी खेली, जबकि मोहम्मद हारिस ने 21 गेंदों में 28 रनों का योगदान दिया. अंत में अल्ज़ारी जोसेफ ने 13 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. कराची की ओर से खुशदिल शाह ने 3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि अब्बास अफरीदी ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 अहम विकेट झटके.
148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग्स की शुरुआत धीमी रही, लेकिन डेविड वॉर्नर ने एक छोर संभाले रखा और 47 गेंदों में 60 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. हालांकि कराची के मध्यक्रम ने थोड़ी चिंता बढ़ाई और एक समय स्कोर 125/8 था. लेकिन अंत में खुशदिल शाह ने 17 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. पेशावर की ओर से ल्यूक वुड ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए, वहीं अली रज़ा को भी 2 सफलताएं मिलीं.













QuickLY