IPL 2020: 'Butta Bomma' गाने पर डांस करेंगे SRH के कप्तान David Warner, लेकिन यह है शर्त

इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन अपने आखिरी चरण में चल रहा है. इस सीजन में अब केवल तीन टीमें खिताब की दावेदारी के लिए शेष रह गई हैं. इसमें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम पहले ही फाइनल मुकाबले में पहुंच चूकी है, जबकि आज के मुकाबले में जीतने वाली (दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद) की टीम 10 नवंबर को दुबई में मुंबई के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी.

डेविड वॉर्नर और कैंडिस वॉर्नर (Photo Credits: YouTube)

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 13वां सीजन अपने आखिरी चरण में चल रहा है. इस सीजन में अब केवल तीन टीमें खिताब की दावेदारी के लिए शेष रह गई हैं. इसमें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम पहले ही फाइनल मुकाबले में पहुंच चूकी है, जबकि आज के मुकाबले में जीतने वाली (दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद) की टीम 10 नवंबर को दुबई (Dubai) में मुंबई के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी.

इस बीच दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad) मुकाबले से पहले हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने फैंस से वादा किया है कि अगर उनकी टीम इस साल आईपीएल ट्रॉफी जितने में कामयाब होती है तो वह तेलुगू के मशहूर गाना 'Butta Bomma' पर डांस करेंगे.

यह भी पढ़ें- DC vs SRH, IPL 2020 Qualifier 2 Match: यहां पढ़ें आईपीएल प्लेऑफ में कैसा रहा है David Warner और Shreyas Iyer का प्रदर्शन

डेविड वॉर्नर ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत करते हुए कहा कि, 'मैं हैदराबाद के सभी क्रिकेट फैंस से वादा करता हूं कि अगर हम आईपीएल ट्रॉफी जीत जाते है तो मैं 'Butta Bomma' गाने पर डांस करूंगा.'

बता दें कि डेविड वॉर्नर ने आईपीएल शुरू होने से पहले टिकटॉक (TikTok) पर अपने कई वीडियो बनाए थे. उस दौरान उन्होंने 'Butta Bomma' गाने पर भी एक वीडियो बनाया था. इस वीडियो में वह अपनी पत्नी कैंडिस वॉर्नर (Candice Warner) के साथ डांस करते हुए नजर आए थे.

Share Now

\