Ind vs Aus Test: चोट के कारण भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुए डेविड वॉर्नर

आस्ट्रेलिया (Australia) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ग्रोइन (David Warner Groin) की चोट के कारण भारत के खिलाफ एडीलेड (Adelaide) में 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं . वॉर्नर ने कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में सौ फीसदी फिट होकर ही उतरना चाहते हैं और उनका लक्ष्य मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू हो रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट है .

डेविड वॉर्नर (Photo Credits: Getty Images)

सिडनी, 9 दिसंबर: आस्ट्रेलिया (Australia) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) की चोट के कारण भारत के खिलाफ एडीलेड (Adelaide) में 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं . वॉर्नर ने कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में सौ फीसदी फिट होकर ही उतरना चाहते हैं और उनका लक्ष्य मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू हो रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट है .

उन्होंने कहा ,‘‘ अब चोट पहले से बेहतर है लेकिन मैं अपनी तसल्ली के लिये सौ प्रतिशत फिट होकर ही उतरना चाहता हूं ताकि विकेटों के बीच दौड़ और क्षेत्ररक्षण अपेक्षा के अनुरूप रहे .’’ उन्होंने कहा ,‘‘ अभी मैं उस स्तर पर नहीं हूं . अगले दस दिन में काफी फर्क आ जायेगा .’’ विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में T20, वनडे और टेस्ट सीरीज जीतने वाले बने पहले भारतीय कप्तान

वॉर्नर को दूसरे वनडे के दौरान चोट लगी थी और वह कैनबरा में तीसरा वनडे तथा तीन टी20 मैचों की श्रृंखला नहीं खेल सके थे . आस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा ,‘‘ उम्मीद है कि वह मेलबर्न टेस्ट से पहले फिट हो जायेगा . मुझे उस पर पूरा भरोसा है.’’ वॉर्नर के नहीं खेलने से पारी की शुरूआत को लेकर चयनकर्ताओं का सिरदर्द बढ जायेगा . विल पुकोवस्की को भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच में सिर में चोट लगी है . दूसरे सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स खराब फार्म में हैं .

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 2nd ODI Match Live Score Update: राजकोट में टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा हैं दूसरा वनडे मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

India vs New Zealand 2nd ODI Match Live Toss And Scorecard: राजकोट में न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? राजकोट में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

India vs New Zealand 2nd ODI Match Toss Winner Prediction: टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच राजकोट में कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\