Lockdown: डेविड वार्नर लॉकडाउन में बिता रहे हैं बेटी के साथ वक्त, फैंस के साथ शेयर की ये क्यूट Photos

पुरे विश्व में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए खेल की लगभग सारी गतिविधियां पूरी तरह से बंद हैं. इस बीच खिलाड़ी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बातों को अपने फैंस के सामने रख रहे हैं. इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने एक बार फिर अपना और अपनी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की है.

डेविड वार्नर और उनकी बेटी (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली: पुरे विश्व में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते कहर को देखते हुए खेल की लगभग सारी गतिविधियां पूरी तरह से बंद हैं. इस बीच खिलाड़ी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बातों को अपने फैंस के सामने रख रहे हैं. इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने एक बार फिर अपना और अपनी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की है. इस तस्वीर में दोनों बाप बेटी किसी पार्क में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हुए डेविड वार्नर (David Warner) ने इसके कैप्शन में लिखा, ' रविवार की सुबह वापस पार्क में टहलते हुए.'

इससे पहले हाल ही में उन्होंने अपना एक और टिकटॉक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. इस वीडियो में वह भारत के सुपरस्टार प्रभास की सुपरहिट लोकप्रिय फिल्म 'बाहुबली' के अमरेंद्र बाहुबली के रूप में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने फिल्म बाहुबली के अंदाज में अपने सिर पर मुकुट पहन रखा हैं. इसके अलावा वह फिल्म बाहुबली का डायलॉग भी बोलने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर बने बाहुबली, लॉकडाउन में बेटी के साथ शेयर किया मजेदार TikTok Video

बता दें कि साल 2020 आईपीएल के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर को अपना कप्तान नियुक्त किया है. डेविड वॉर्नर को यह जिम्मेदारी केन विलियमसन (Kane Williamson) की जगह दी गई है. विलियमसन ने 2018 और 2019 में टीम की कमान संभाली थी. विलियमसन को 2018 में उस समय टीम का कप्तान बनाया गया था जब वॉर्नर को बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद सीजन से बैन कर दिया गया था.

Share Now

संबंधित खबरें

BMC Elections 2026: मुंबई में चुनाव को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी; सड़कें बंद रहेंगी, पार्किंग पर पाबंदी और डायवर्जन की घोषणा

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Scorecard: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा 389 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और एरोन जॉर्ज ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Live Score Update: बेनोनी में टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा हैं तीसरा वनडे मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Live Toss And Scorecard: बेनोनी में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान मुहम्मद बुलबुलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\