David Warner in IPL Record: डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, विराट कोहली और शिखर धवन के साथ इस खास क्लब में हुए शामिल
David Warner Records: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में अपने 6000 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले डेविड वार्नर तीसरे खिलाड़ी बने हैं. डेविड वॉर्नर ने ये कारनाम सबसे कम पारियों में किया है.
मुंबई: ऑस्ट्रेलिय (Australia) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में एक अनोखा कारनामा किया हैं. डेविड वार्नर ने आईपीएल में अपने 6000 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले डेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास के तीसरे और पहले विदेशी खिलाड़ी बने हैं. डेविड वॉर्नर से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी आईपीएल में अपने-अपने 6000 रन पूरे कर चुके हैं.
आईपीएल के 16वें सीजन में डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए कप्तानी कर रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में 6000 रनों का आंकड़ा पार किया है. डेविड वॉर्नर ने 6000 रन बनाने के लिए आईपीएल की कुल 165 पारियां खेली है. IPL 2023, Match 14 SRH vs PBKS: सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
डेविड वॉर्नर ने पूरे किए 6000 रन
बता दें कि डेविड वॉर्नर साल 2009 से आईपीएल में खेल रहे हैं. इस दौरान डेविड वार्नर ने 165 मैचों की 165 पारियों में 42.33 की औसत और 140.04 की स्ट्राइक रेट से कुल 6012 रन बनाए हैं. इस दौरान डेविड वॉर्नर ने 4 शतक और सबसे ज्यादा 56 अर्धशतक ठोके हैं. डेविड वार्नर का बेस्ट स्कोर 126 रनों का रहा था. डेविड वॉर्नर से पहले सबसे पहले इस उपलब्धि तक विराट कोहली पहुंचे थे. आरसीबी की ओर से खेलते हुए विराट कोहली ने अपनी 188वीं पारी में 6000 रनों का आंकड़ा पार किया था. वहीं, विराट कोहली अभी तक आईपीएल के 225 मैचों की 217 पारियों में कुल 6,727 रन बना चुके हैं.
इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर शिखर धवन है. इस सीजन में शिखर धवन पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. शिखर धवन ने अपने आईपीएल करियर के 208 मैचों की 207 पारियों में कुल 6,370 रन बनाए हैं. वहीं, शिखर धवन के नाम मशहूर इस खिलाड़ी ने अपने 6000 रन 199वीं पारी में पूरे किए थे. बहरहाल, डेविड वॉर्नर इस साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं और ऋषभ पंत के चोटिल होने की वजह से टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं, लेकिन इस साल उनका बल्ला चल नहीं पा रहा है. राजस्थान के खिलाफ चल रहे मैच में डेविड वॉर्नर 39 गेंदों में 43 रन बनाकर खेल रहे हैं, जो उनके नेचुरल स्ट्राइक रेट को शूट नहीं करता है.
बता दें कि शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2023 का 11वां मैच खेला गया. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हरा दिया हैं. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस बीच टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 199 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 142 रन बना सकीं.