दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से लगाई मदद की गुहार, कहा- मेरी हालत बहुत खराब है

पाकिस्तान के पूर्व राइट आर्म लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने देश के प्रधानमंत्री इमरान खान को एक पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है. कनेरिया ने पाक पीएम इमरान खान के अलावा क्रिकेट जगत से भी मदद के लिए आग्रह किया है.

दानिश कनेरिया (Photo Credits: Getty Images)

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व राइट आर्म लेग स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने देश के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को एक पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है. कनेरिया ने पाक पीएम इमरान खान के अलावा क्रिकेट जगत से भी मदद के लिए आग्रह किया है. खबर के अनुसार मैच फिक्सिंग के कारण प्रतिबंधित किए गए कनेरिया ने कहा, 'मेरी हालत बहुत खराब है और मैंने पाकिस्तान और दुनियाभर में कई लोगों से मदद की गुहार लगाई है लेकिन अभी तक मुझे कोई मदद नहीं मिली है. हालांकि पाकिस्तान में कई क्रिकेटरों की समस्याओं को सुलझाया गया है. मैंने एक क्रिकेटर के नाते पाकिस्तान के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और मुझे इसका गर्व है. मुझे लगता है कि इस वक्त पाकिस्तान के लोग मेरी मदद करेंगे.'

क्रिकेट जगत में अपने बेबाक बोल के लिए पहचाने जानें वाले तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पीटीवी स्पोटर्स पर ‘गेम ऑन है’ कार्यक्रम में बात करते हुए इसका खुलासा किया था. अख्तर ने बताया कि उनके साथी खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) के साथ पक्षपातपूर्ण बर्ताव करते थे और उसके साथ खाना भी नहीं खाते थे क्योंकि वह एक हिंदू था. बता दें कि दानिश कनेरिया पाकिस्तान के लिए अपने मामा अनिल दलपत (Anil Dalpat) के बाद दूसरे हिंदू क्रिकेटर थे.

यह भी पढ़ें- शोएब अख्तर ने किया खुलासा, हिंदू होने की वजह से दानिश कनेरिया के साथ साथी खिलाड़ी नहीं खाते थे खाना

दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैच खेलते हुए 112 इनिंग्स में 261 सफलता प्राप्त की है. इस दौरान उन्होंने 10 बार दो विकेट, 15 बार पांच विकेट और आठ बार चार विकेट लिए. कनेरिया का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 77 रन खर्च कर सात विकेट है.

वहीं वनडे क्रिकेट में इन्होंने पाकिस्तान के लिए 18 मैच खेलते हुए 18 इनिंग्स में 15 सफलता प्राप्त की है. कनेरिया का इस प्रारूप में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31 रन खर्च कर तीन विकेट है.

Share Now

\