CSK vs MI, IPL 2023 Match 49: चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को छह विकेट हराया, गेंदबाजों के बाद बल्लेबाज़ों ने भी किया कमाल

इससे पहले मुम्बई की तरफ से तीन बल्लेबाज नेहाल वढेरा 64, सूर्यकुमार यादव 26 और ट्रिस्टन स्टब्स 20 ही दहाई की संख्या में पहुंच सके. नेहाल ने 51 गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया. सूर्यकुमार ने 22 गेंदों में तीन चौके और स्टब्स ने 21 गेंदों में दो चौके लगाए.

सीएसके (Photo Credits: IPL/Twitter)

चेन्नई: मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) (15 रन पर तीन विकट) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) (18 रन पर दो विकेट) की घातक गेंदबाजी से चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने मुम्बई इंडियंस (Mumbai Indians) को शनिवार को आईपीएल (IPL) मुकाबले में एकतरफा अंदाज में छह विकेट से हराकर तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया. पिछले दो मैचों में 200 से ऊपर के लक्ष्य का सफल पीछा करने वाली मुम्बई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स की सटीक गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 139 रन का मामूली स्कोर ही बना सकी.

चेन्नई ने आसान लक्ष्य का पीछा किया और 17.4 ओवर में चार विकेट पर 140 रन बनाकर आसान जीत अपने नाम की। चेन्नई ने 2010 के बाद अपने गढ़ में पहली बार मुंबई को हराया है. CSK vs MI, IPL 2023 Match 49 Live Score Update: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हराया, सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और शिवम दुबे ने खेली मैच विनिंग पारी

चेन्नई की 11 मैचों में यह छठी जीत है और वह 13 अंकों के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. दूसरी तरफ मुम्बई को 10 मैचों में पांचवी हार का सामना करना पड़ा.

लक्ष्य मुश्किल नहीं था और ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की. गायकवाड़ 16 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए. अजिंक्य रहाणे 17 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनकर पवेलियन लौटे. अम्बाती रायुडू ने 11 गेंदों में एक छक्के के सहारे 12 रन बनाये.

130 के स्कोर पर आउट हुए. इसके बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर उतरे और पूरा स्टेडियम तालियों के शोर से गूंज उठा. धोनी ने टीम के लिए विजयी रन बनाया. शिवम दुबे ने 18 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से नाबाद 26 रन ठोके. धोनी दो रन पर नाबाद रहे.

इससे पहले मुम्बई की तरफ से तीन बल्लेबाज नेहाल वढेरा 64, सूर्यकुमार यादव 26 और ट्रिस्टन स्टब्स 20 ही दहाई की संख्या में पहुंच सके. नेहाल ने 51 गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया. सूर्यकुमार ने 22 गेंदों में तीन चौके और स्टब्स ने 21 गेंदों में दो चौके लगाए.

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरे चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक और बार अपने गेंदबाजों का सटीक इस्तेमाल किया. पावरप्ले में उन्होंने पहली बार अपने तेज गेंदबाजों से गेंदबाजी कराई. वहीं मुश्किल समय में मथीशा पथिराना को खेलना तो किसी को भी भारी पड़ सकता है. मथीशा पथिराना ने चार ओवर में मात्र 15 रन देकर तीन विकेट झटके. दीपक चाहर और तुषार देशपांडे को दो-दो विकेट मिले. रवींद्र जडेजा के हिस्से में एक विकेट आया.

कप्तान रोहित शर्मा का ओपनिंग में नहीं उतरना समझ से परे था. हालांकि उन्हें तीसरे नंबर के रूप में जल्द बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा और वह लगातार दूसरे मैच में खाता खोले बिना आउट हुए. इस तरह रोहित ने आईपीएल में सर्वाधिक शून्य का रिकॉर्ड अपने नाम किया. अपने शीर्ष तीन विकेट तीसरे ओवर में मात्र 14 रन पर गंवाने के बाद मुम्बई की टीम वापसी नहीं कर पायी और नेहाल वढेरा के अर्धशतक से 139 तक पहुंच सकी.

Share Now

संबंधित खबरें

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में इन भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; जानें विराट कोहली और रोहित शर्मा किस पायदान पर

SEC vs MICT, SA20 2025 1st Match Scorecard: एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 97 रनों से हराया, डेलानो पोटगीटर ने मारा पंजा; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

SEC vs MICT, SA20 2025 1st Match Scorecard: एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को दिया 175 रनों का लक्ष्य, डेवाल्ड ब्रेविस ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Winner Prediction: पहले मुकाबले में एमआई केप टाउन को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी सनराइजर्स ईस्टर्न केप, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\