CSK vs GT, IPL Final 2023: आज होगा चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस महा मुकाबला, मैच से पहले जानें नरेंद्र मोदी स्टेडिय के दिलचस्प आंकड़े

बता दें कि ये स्टेडियम आईपीएल के 26 मैचों की मेजबानी कर चुका है, जिसमें से 13 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 13 मैच जीते हैं. इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर (233/2) गुजरात टाइटंस के नाम दर्ज है, जो उन्होंने 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था.

गुजरात जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) में आज खिताबी भिड़ंत होगी. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच फाइनल जंग होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. आज दोनों टीमों के बीच ख़िताब पर कब्ज़ा करने के लिए महा मुकाबला खेला जाएगा.

10वां फाइनल खेलेगी चेन्नई

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल का 10वां फाइनल मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी. इससे पहले खेले गए 9 फाइनल मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स ने चार बार ख़िताब पर कब्ज़ा किया है और पांच मुकाबले गंवाए हैं. CSK vs GT, IPL Final 2023 Stats And Record Preview: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला खिताबी महा मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें

वहीं अपना दूसरा सीज़न खेल रही गुजरात टाइटंस की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. इससे पहले आईपीएल के पिछले सीजन के फाइनल में गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार गुजरात और चेन्नई में कौन सी टीम बाज़ी मारती है.

पहला क्वालीफायर जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स और दूसरा क्वालीफायर जीतने वाली गुजरात टाइटंस के बीच ये हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. हार्दिक पंड्या इस मुकाबले को जीतकर लगातार दूसरी बार फाइनल का टिकट कटाना चाहेंगे. वहीं रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए छठी ट्रॉफी जीतने के लिए जद्दोजहद करेंगे. कुछ मैचों को अगर छोड़ दिया जाए तो गुजरात ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए टेबल पॉइंट्स में पहला स्थान हासिल किया. साल 2021 से अब तक अहमदाबाद में खेले 9 आईपीएल मुकाबलों में रन चेज करने वाली टीम 7 बार जीती है. यानी सिर्फ 2 बार ही स्कोर डिफेंड हो सका है.

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस का यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाना है. यह मैदान गुजरात टाइटंस का घरेलू मैदान है और इस सीजन में अब तक 2 मैचों की मेजबानी कर चुका है. साल 2021 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) ने इस नाम बदलकर 'नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम' कर दिया था. यह दर्शक क्षमता के आधार पर विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. इस स्टेडियम में 1 लाख 30 हजार से अधिक दर्शक एक साथ मैच का आनंद ले सकते हैं.

आईपीएल के 25 मैचों की मेजबानी कर चुका है नरेंद्र मोदी स्टेडियम

बता दें कि ये स्टेडियम आईपीएल के 26 मैचों की मेजबानी कर चुका है, जिसमें से 13 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 13 मैच जीते हैं. इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर (233/2) गुजरात टाइटंस के नाम दर्ज है, जो उन्होंने 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था. यहां न्यूनतम स्कोर (102) राजस्थान रॉयल्स के नाम दर्ज है, जो उन्होंने 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाया था.

कैसी है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच

इस मैदान पर दो तरह की पिचें हैं. एक काली मिट्टी की और दूसरी लाल मिट्टी की. काली मिट्टी की पिच तेज गेंदबाजों को अच्छी गति और उछाल मिलने में काफी मदद करती है. दूसरी तरफ लाल मिट्टी की पिचें आमतौर पर स्पिनरों और मध्यम गति के गेंदबाजों की मदद करती हैं, जो विविधता का उपयोग करते हैं. अहमदाबाद में क्यूरेटर आमतौर पर गति के अनुकूल पिच बनाते हैं जिससे बल्लेबाजों को भी मदद मिलती है.

आंकड़े भी इसी तरफ इशारा करते हैं कि जिस टीम ने अहमदाबाद में टारगेट का पीछा किया है, उसे ज्यादातर मैचों में जीत मिली है. साल 2021 से अब तक यहां खेले 9 आईपीएल मुकाबलों में रन चेज करने वाली टीम 7 बार जीती है. यानी सिर्फ 2 बार ही स्कोर डिफेंड हो सका है. आज गुजरात और राजस्थान में रन चेज का मौका किसे मिलेगा, फैसला टॉस करेगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा, मथीशा पथिराना.

गुजरात टाइटन: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, यश दयाल.

Share Now

संबंधित खबरें

New Zealand vs West Indies, 2nd Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

South Africa Women vs Ireland Women, 3rd T20I Match Live Streaming In India: दक्षिण अफ़्रीका बनाम आयरलैंड के बीच आज खेला जाएगा तीसरा टी20 मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

South Africa Women vs Ireland Women, 3rd T20I Match Pitch Report And Weather Update: बेनोनी में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज करेंगे सीरीज में क्लीन स्वीप या आयरलैंड के गेंदबाज बचा पाएंगे अपनी लाज, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Pondicherry Shocker: नहीं हुआ सिलेक्शन तो क्रिकेटरों ने किया जानलेवा हमला, कोच को लगे 20 टांके और हाथ भी हुआ फ्रैक्चर, पुडुचेरी की घटना से खेल जगत में खलबली

\