CSK vs GT, IPL 2023 Final: आईपीएल के फाइनल में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, तीसरे नंबर पर हैं रोहित शर्मा; यहां देखें पूरी लिस्ट
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल का टिकट गुजरात टाइटंस को हराकर कटवाया था. जबकि गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है. इससे पहले हार्दिक पांड्या की टीम आईपीएलके पिछले सीजन का ख़िताब अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स गुजरात टाइटंस को हल्के में नहीं लेगी और कड़ी टक्कर देगी.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वां सीजन का फाइनल मुकाबला 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा. आईपीएल के इस सीजन का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला शुक्रवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi) में खेला गया. क्वालिफायर 2 में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं.
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल का टिकट गुजरात टाइटंस को हराकर कटवाया था. जबकि गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है. इससे पहले हार्दिक पांड्या की टीम आईपीएलके पिछले सीजन का ख़िताब अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स गुजरात टाइटंस को हल्के में नहीं लेगी और कड़ी टक्कर देगी. Everyone Is An MS Dhoni Fan: आईपीएल फाइनल से पहले एमएस धोनी के फैंस हुए इमोशनल, माही को लेकर कही दिल को छू देने वाली बात; देखें वीडियो
साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके 41 वर्षीय एमएस धोनी की अगुवाई में 11वीं बार चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. अब 28 मई को अहदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस का सफर काफी शानदार रहा हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम दर्ज है. चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने लीग के फाइनल मुकाबलो में कुल 249 रन बनाए हैं. जबकि इस मामले में शेन वॉटसन दूसरे स्थान पर हैं. शेन वॉटसन ने 236 रन बनाए हैं. मुंबई कप्तान रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं. रोहित शर्मा ने 183 रन बनाए हैं. जबकि मुरली विजय 181 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं. एमएस धोनी पांचवें स्थान पर हैं. धोनी ने 180 रन बनाए हैं.
गौरतलब है कि इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें शुभमन गिल टॉप पर हैं. शुभमन गिल ने इस सीजन के 16 मैचों में 851 रन बनाए हैं. इस दौरान शुभमन गिल ने 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. इस सीजन में शुभमन गिल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 129 रन रहा है. शुभमन गिल ने दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था. गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में शुभमन गिल ने 129 रन बनाए थे.
आईपीएल फाइनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
सुरेश रैना- 249 रन
शेन वॉटसन- 236 रन
रोहित शर्मा- 183 रन
मुरली विजय- 181 रन
एमएस धोनी- 180 रन