CSK vs DC, IPL 2023 Match 55: चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
रुतुराज गायकवाड़ चेन्नई टीम के सलामी बल्लेबाज है. अभी तक 11 मैचों में 384 रन बना चुके हैं. रुतुराज गायकवाड़ ने अभी तक 2 अर्धशतक लगाए हैं. इस मैच में भी रुतुराज गायकवाड़ बड़ा स्कोर कर सकते हैं.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 का 55वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला चेन्नई (Chennai) के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच आज रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये करो या मरो का मुकाबला होगा.
इस मैच के ज़रिए चेन्नई सुपर किंग्स अपना 12वां मुकाबला खेली, जबकि दिल्ली कैपिटल्स 11वां मैच खेलेगी. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होगा. CSK vs DC, IPL 2023 Match 55 Live Streaming: आज होगा चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच
इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन में क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस मैच को जीतकर चेन्नई प्लेऑफ के और करीब जाना चाहेगी, वहीं दिल्ली मैच में जीत दर्ज कर प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखने की कोशिश करेगी.
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
रुतुराज गायकवाड़
रुतुराज गायकवाड़ चेन्नई टीम के सलामी बल्लेबाज है. अभी तक 11 मैचों में 384 रन बना चुके हैं. रुतुराज गायकवाड़ ने अभी तक 2 अर्धशतक लगाए हैं. इस मैच में भी रुतुराज गायकवाड़ बड़ा स्कोर कर सकते हैं.
रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा चेन्नई टीम के अनुभवी ऑफ स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर है. जडेजा अभी तक इस टूर्नामेंट में 15 विकेट ले चुके हैं और 92 रन बनाए हैं. इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
डेवोन कॉनवे
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सलामी बल्लेबाज है. डेवोन कॉनवे अभी तक इस टूर्नामेंट में 11 मैचों में 458 रन बना चुके हैं. डेवोन कॉनवे ने पिछले 3 मुकाबलों में लगातार अर्धशतक लगाए हैं.
डेविड वार्नर
दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान डेविड वार्नर अभी तक इस टूर्नामेंट में 330 रन बना चुके हैं. डेविड वार्नर ने 8 मैचों में से 4 मैचों में अर्धशतक लगाए हैं. इस मैच में भी ये अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
मिचेल मार्श
दिल्ली कैपिटल्स की टीम के तरफ से अभी तक मिचेल मार्श शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट ले चुके हैं और 120 रन भी बनाए हैं. इस मैच में भी मिचेल मार्श से टीम को काफी उम्मीदें हैं.
फिलिप साल्ट
दिल्ली कैपिटल्स टीम के सलामी बल्लेबाज है. फिलिप साल्ट अभी तक 5 मैचों में 151 रन बना चुके हैं. पिछला मैच जिताने में फिलिप साल्ट ने अहम भूमिका निभाई है. इस मैच में भी टीम को फिलिप साल्ट से अच्छी शुरुआत की उम्मीद है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा.
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, रिली रोसो, मनीष पांडे, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद.