मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन के 55वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना होने वाला है. दोनों के बीच यह मैच चेन्नई (Chennai) के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह इस सीज़न दोनों के बीच खेले जाने वाला पहला मैच होगा. आईपीएल 2023 में अब तक जहां चेन्नई सुपर किंग्स शानदार लय में दिखाई दी है, वहीं दिल्ली को खराब फॉर्म का सामना करना पड़ा है.
हेड टू हेड आंकड़ें
आईपीएल इतिहास में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली की टीम कुल 27 बार आमने-सामने हो चुकी हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 बार जीत दर्ज की है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने 10 मुकाबले अपने नाम किए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में दिल्ली पर भारी रही है. India vs Pakistan on October 15: 15 अक्टूबर को खेला जाएगा टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला, शेड्यूल आया सामने
आज दोनों के बीच खेले जाने वाला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. इस मैदान पर दोनों टीमें अब तक कुल 8 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 बार बाज़ी मारी है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स महज 2 बार जीत अपने नाम कर सकी है. घरेलू मैदान पर भी चेन्नई आईपीएल जीत में दिल्ली से कहीं आगे है.
इस टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स 11 मैच खेल चुकी है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने 10 मैच खेले हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स 6 मुकाबलों में जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स केवल 4 जीत जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें स्थान पर मौजूद है.
इस मैच में जीत दर्ज कर चेन्नई प्लेऑफ के लिए एक और कदम बढ़ाना चाहेगी, जबकि दिल्ली मैच जीतकर प्लेऑफ में क्वालिफाई करने की उम्मीदों को ज़िंदा रखना चाहेगी. अगर दिल्ली यह मैच गंवा देती है, तो टीम का प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना लगभग असंभव हो जाएगा.
कब और कहां देखें मैच
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच यह मुकाबला आज शाम 7:30 पर शुरू होगा. चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमें टकराएंगी. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी. यहां भी अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुनने का विकल्प मौजूद है. बता दें कि जियो सिनेमा एप पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा.
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, रिली रोसो, मनीष पांडे, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद.