CSK vs DC, IPL 2023 Match 55 Stats And Record Preview: चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच 55वां मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शाम 7:30 से खेला जाएगा. जहां डेविड वॉर्नर (David Warner) का सामना एमएस धोनी (MS Dhoni) से होने वाला है. जहां दिल्ली कैपिटल्स के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को हराना बेहद जरूरी है. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर रोमांचक होने वाला है.

अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को हराया था. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात दी थी. जिसके बाद दोनों टीमों का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है. CSK vs DC, IPL 2023 Match 55: चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

हेड टू हेड आंकड़ें

आईपीएल इतिहास में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली की टीम कुल 27 बार आमने-सामने हो चुकी हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 बार जीत दर्ज की है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने 10 मुकाबले अपने नाम किए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में दिल्ली पर भारी रही है. आज दोनों के बीच खेले जाने वाला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. इस मैदान पर दोनों टीमें अब तक कुल 8 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 बार बाज़ी मारी है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स महज 2 बार जीत अपने नाम कर सकी है. घरेलू मैदान पर भी चेन्नई आईपीएल जीत में दिल्ली से कहीं आगे है.

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकार्ड्स

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को 150 चौके पूरे करने के लिए दस चौकों की जरूरत है.

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा 150 विकेट तक पहुंचने से तीन विकेट दूर हैं.

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज शिवम दुबे 1000 रनों के लैंडमार्क तक पहुंचने से 22 रन दूर हैं.

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज आलराउंडर बेन स्टोक्स को 1000 रन पूरे करने के लिए 65 रनों की जरूरत है.

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी 350 चौके पूरे करने से दो चौके कम हैं.

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा को 100 छक्के पूरे करने के लिए पांच छक्कों की आवश्यकता है.

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को 50 विकेट पूरे करने के लिए तीन विकेट की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में अंबाती रायडू को 6000 रन पूरे करने के लिए 35 रनों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में फिल साल्ट 150 छक्के पूरे करने से महज सात बड़ी हिट दूर हैं.

टी20 क्रिकेट में डेवोन कॉन्वे को 550 चौके लगाने के लिए दस चौकों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में अंबाती रायडू 500 चौके पूरे करने से छह चौके कम हैं.

टी20 क्रिकेट में अंबाती रायडू100 कैच पूरे करने से एक कैच दूर हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा.

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, रिली रोसो, मनीष पांडे, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद.