CSK Stats In IPL: आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपरकिंग्स के नाम दर्ज है अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में सबसे आगे; देखें आकंड़े
एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे पहली बार साल 2008 में कप्तानी की थी. इस लीग के सबसे सफल कप्तानों में एमएस धोनी का नाम सबसे ऊपर हैं. एमएस धोनी ने 226 मैच में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए कप्तानी की है. इस दौरान एमएस धोनी की टीम को 133 मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं, 91 मैच में सीएसके को हार का सामना करना पड़ा है.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च से चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच मुकाबले के साथ होने जा रहा है. सीएसके (CSK) आईपीएल (IPL) की सबसे सफल टीमों में से एक हैं और सीएसके के नाम कई बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हैं. इनमें एक रिकॉर्ड आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 200+ रन का स्कोर बनाना है. सीएसके ने यह अनोखा कारनामा 28 बार किया है. MS Dhoni Stats In IPL: आईपीएल के इतिहास में बल्लेबाजी के इस रिकॉर्ड में हैं अव्वल हैं एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा भी आसपास नहीं
सबसे ज्यादा बार 200+ रन का स्कोर बनाने में दूसरे पायदान पर है आरसीबी
इस मामले में आरसीबी की टीम दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. आईपीएल के इतिहास में आरसीबी ने 24 बार मैच में 200 या उससे ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस की टीम हैं. मुंबई इंडियंस ने 22 बार ये अनोखा काम किया हैं. पंजाब किंग्स 21 चौथे, कोलकाता नाइट राइडर्स 19 5वें, राजस्थान रॉयल्स 18 छठे, सनराइजर्स हैदराबाद 15 सातवें, दिल्ली कैपिटल्स 11 आठवें, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स 5-5 संयुक्त रूप से नौवें नंबर पर मौजूद है.
सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाली टीम है सीएसके
बता दें कि एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे अधिक 10 बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेली है. सीएसके ने साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में आईपीएल का खिताब जीता था. लगातार 2 साल खिताब जीतने वाली सीएसके पहली टीम थी. सीएसके के रिकॉर्ड को साल 2020 में मुंबई इंडियंस ने बराबर किया था. स्पॉट-फिक्सिंग मामले में सीएसके को 2 साल के लिए लीग से बैन भी किया गया था. साल 2023 में सीएसके ने शानदार प्रदर्शन किया था और ट्रॉफी अपने नाम किया था.
एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे पहली बार साल 2008 में कप्तानी की थी. इस लीग के सबसे सफल कप्तानों में एमएस धोनी का नाम सबसे ऊपर हैं. एमएस धोनी ने 226 मैच में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए कप्तानी की है. इस दौरान एमएस धोनी की टीम को 133 मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं, 91 मैच में सीएसके को हार का सामना करना पड़ा है. एमएस धोनी की कप्तानी में टीम का जीत प्रतिशत 58.84 का रहा है. 2 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है.