नई दिल्ली, 20 जनवरी 2021. इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने सुरेश रैना (Suresh Raina) सहित कई खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जबकि कुछ खिलाडियों को टीम ने रिलीज कर दिया है. सीएसके (CSK) ने साफ कर दिया है कि वह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में एक बार फिर मैदान में उतरेगी. सीएसके ने सुरेश रैना को रिटेन किया है. पहले ऐसी खबरें थी कि टीम उन्हें रिलीज कर सकती है. हालांकि सीएसके द्वारा रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की घोषणा के बाद रैना को लेकर आ रही तमाम खबरों पर विराम लग गया.
बता दें कि पिछले सीजन में सुरेश रैना ने निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था. चेन्नई द्वारा रिटेन किये गए खिलाड़ियों में एमएस धोनी, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एन जगदीशन, फॉफ डुप्लेसिस, रितुराज गायकवाड़, सैम कुर्रन, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, मिचेल सैंटनर, जोस हेडलवुड, करण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, के एम आसिफ, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, , लुंगी नगीडी शामिल हैं. यह भी पढ़ें-IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स ने सुरेश रैना को किया रिटेन, आईपीएल ऑक्शन से पहले CSK ने लिया फैसला
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा आईपीएल 2021 सीजन के लिए जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है उसमें केदार जाधव, मोनू सिंह, मुरली विजय, पीयूष चावला, शेन वाटसन सहित हरभजन सिंह शामिल हैं. ऐसा माना जा रहा है कि टीम ने खराब प्रदर्शन के चलते इन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. ऐसे में ये खिलाड़ी अब आईपीएल 2021 की नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं.