केविन पीटरसन को CSK ने दिया करारा जवाब, फोटो शेयर कर कहा- कभी-कभी आपको फील्डर्स की आवश्यकता नहीं होती

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए पीटरसन ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'अरे एमएसडी, तुम मेरे लिए वहां पर फील्डर क्यों नहीं रखते.

केविन पीटरसन को CSK ने दिया करारा जवाब, फोटो शेयर कर कहा- कभी-कभी आपको फील्डर्स की आवश्यकता नहीं होती
केविन पीटरसन और महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits: Twitter/Chennai Super Kings)

नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए पीटरसन ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'अरे एमएसडी, तुम मेरे लिए वहां पर फील्डर क्यों नहीं रखते. आप लोगों के खिलाफ रन बनाना काफी आसान है. पीटरसन के इस ट्वीट के बाद धोनी की कप्तानी वाली आईपीएल टीम सीएसके (CSK) ने मजेदार जवाब देते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सीएसके ने लिखा, 'कभी कभी आपको फील्डर्स की आवश्यकता नहीं होती.'

आपको बता दें कि इंग्लिश ऑलराउंडर बल्लेबाज केविन पीटरसन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के बाद भारत में एकदिवसीय क्रिकेट में दूसरे सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज हैं. जी हां केविन पीटरसन ने भारत में 28 वनडे मैच खेलते हुए 967 रन बनाए हैं. वहीं बात करें भारत में सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज के बारे में तो रिकी पोंटिंग ने देश में 25 मैच खेलते हुए 1091 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- युवराज ने कहा, प्रत्येक कप्तान के पसंदीदा खिलाड़ी होते हैं और रैना को धोनी का समर्थन हासिल था

बात करें केविन पीटरसन के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 104 टेस्ट मैच खेलते हुए 181 इनिंग्स में 8181 रन बनाए हैं. पीटरसन ने इस दौरान 23 शतक और 35 अर्धशतकी लगाए. टेस्ट क्रिकेट में पीटरसन का सर्वोत्तम स्कोर 227 रन है. बल्लेबाजी के अलावा पीटरसन ने अपने देश के लिए गेंदबाजी में 10 विकेट भी हासिल किए हैं. टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 52 रन खर्च कर तीन विकेट है.

टेस्ट क्रिकेट के अलावा पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 136 वनडे मैच खेलते हुए 125 इनिंग्स में 4440 और T20 क्रिकेट में 37 मैच खेलते हुए 36 इनिंग्स में 1176 रन बनाए हैं. पीटरसन के नाम वनडे क्रिकेट में सात और T20 क्रिकेट में एक विकेट दर्ज है.


संबंधित खबरें

MS Dhoni Milestone: आज इतिहास रचने उतरेंगे एमएस धोनी! विराट कोहली, रोहित शर्मा के इस खास एलीट लिस्ट में होंगे शामिल; ये खास कारनामा करने वाले बनेंगें चौथें भारतीय

CSK vs SRH TATA IPL 2025 Live Streaming: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद TATA IPL 2025 मैच में खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

CSK vs SRH IPL 2025, Chennai Weather Forecast: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद TATA IPL 2025 मैच में बरसेगी बादल? जानिए चेन्नई के मौसम का हाल

CSK vs SRH Dream11 Team Prediction: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद TATA IPL 2025 में होगी काटें की टक्कर, जानिए कैसे चुनें बेस्ट ड्रीम11 फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

\