कोरी एंडरसन ने बताया विराट कोहली और रोहित शर्मा में कौन है बेहतर कप्तान

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी कोरी एंडरसन ने भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'रोहित शर्मा आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस की अगुवाई करते हैं, वहीं विराट कोहली आरसीबी की.

विराट कोहली और रोहित शर्मा (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी कोरी एंडरसन (Corey Anderson) ने भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'रोहित शर्मा आईपीएल (IPL) के दौरान मुंबई इंडियंस की अगुवाई करते हैं, वहीं विराट कोहली आरसीबी की. शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई को चार बार खिताब दिलाया है. जबकि कोहली एक बार भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाए हैं. ऐसे में कई मौकों पर इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर तुलना होती रहती है कि आखिर कौन बेहतर कप्तान है?'

कोरी एंडरसन ने कहा, ' ये दोनों भारतीय खिलाड़ी अच्छे कप्तान हैं. रोहित शर्मा शायद कप्तान के रूप में विराट कोहली से थोड़े पीछे हैं. क्योंकि रोहित भावुक हैं और हमेशा जितना चाहते हैं, जबकि कोहली बहुत आक्रामक दिखते हैं.' एंडरसन ने कहा ये दोनों ही खिलाड़ी टीम की कमान संभालते हैं, ये स्वाभाविक रूप से लीडर लगते हैं.

यह भी पढ़ें- मोहम्मद शमी ने लाइव चैट पर बताया विराट कोहली और रोहित शर्मा में वो किसके सबसे ज्यादा करीब हैं

कोरी एंडरसन ने अपने आपको रोहित शर्मा का फैन बताया है. एंडरसन ने कहा रोहित जब फार्म में होते हैं तो उन्हें देखना काफी अच्छा लगता है. वह क्रिकेट को दुनिया का सबसे आसान खेल बना देते हैं. उन्होंने ने ये भी कहा कि भारत के पास मौजूदा समय में कई होनहार खिलाड़ी हैं. जिससे अगर कोई टीम से बाहर होता है या फिर चोटिल होता है तो टीम के पास उसका विकल्प मौजूद रहता है.

Share Now

\