नई दिल्ली, 24 मई: लगभग हर देश में क्रिकेट को पसंद करने वाले लोग मिल जाएंगे. इन्हीं लोगों में से इस खेल के प्रति कुछ लोगों की दीवानगी इस हद्द तक की होती है कि वह इसी क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर अपना करियर बनाना चाहते हैं. इसमें कई लोग कामयाब भी हुए हैं. वहीं कुछ खिलाड़ियों के टैलेंट को उनके देशवासियों ने नहीं पहचाना जो अब दूसरे देश के लिए खुब फल फूल रहे हैं या खेले हैं. ऐसे में बात करें विश्व के ऐसे पांच क्रिकेटरों के बारे में जिन्होंने जन्म तो लिया किसी और देश में लेकिन खेल किसी और देश के लिए हैं या खेल चूके हैं. तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan):
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा 32 वर्षीय तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन का जन्म चार अक्टूबर साल 1988 में बारबाडोस (Barbados) में हुआ, लेकिन वो साल 2015 से इंग्लैंड में खेल रहे हैं. जॉर्डन मौजूदा समय में इंग्लैंड के सीमित ओवरों की टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए आठ टेस्ट मैच खेलते हुए 16 पारियों में 21 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा 34 वनडे मैच खेलते हुए 34 पारियों में 45 और 60 T20I मैच खेलते हुए 59 पारियों में 70 सफलता प्राप्त की है.
इमाद वसीम (Imad Wasim):
पाकिस्तानी स्टार 32 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी इमाद वसीम का जन्म 18 दिसंबर साल 1988 में यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के स्वान्जी (Swansea) में हुआ, लेकिन वह मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेल रहे हैं.
बात करें इनके क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए अबतक 55 वनडे मैच खेलते हुए 40 पारियों में 42.9 की एवरेज से 986 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम पांच अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के लिए 49 T20I मैच खेलते हुए 33 पारियों में 13.7 की एवरेज से 302 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने वनडे में 44 और T20I क्रिकेट में 47 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें- IPL में ताबड़तोड़ शतक लगाने के बावजूद इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिला भारतीय T20I टीम में जगह
इमरान ताहिर (Imran Tahir):
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इमरान ताहिर का जन्म 29 मार्च साल 1979 में पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर (Lahore) शहर में हुआ, लेकिन उन्हें क्रिकेट खेलने का मौका दक्षिण अफ्रीका की टीम से मिला. उन्होंने अफ्रीका के लिए 20 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 37 पारियों में 57 विकेट चटकाए. इसके अलावा वनडे में 24.8 की एवरेज से 173 और T20I क्रिकेट में 20.8 की एवरेज से 82 सफलता प्राप्त की है.
केविन पीटरसन (Kevin Pietersen):
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन का जन्म 27 जून 1980 में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पीटरमैरिट्सबर्ग (Pietermaritzburg) शहर में हुआ. उन्होंने अफ्रीका के बजाय इंग्लैंड के लिए खेलना उचित समझा. पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 181 पारियों में 47.3 की एवरेज से 8181 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने वनडे में 136 मैच खेलते हुए 125 पारियों में 40.7 की एवरेज से 4440 और T20I क्रिकेट में 37 मैच खेलते हुए 36 पारियों में 1176 रन बनाए हैं. बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10, वनडे में सात और T20I क्रिकेट में एक सफलता प्राप्त की है.
एंड्र्यू साइमंड्स (Andrew Symonds):
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एंड्र्यू साइमंड्स का जन्म नौ जून साल 1975 में यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के बर्मिंघम (Birmingham) शहर में हुआ. साइमंड्स ने अपने क्रिकेट की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के लिए की. उन्होंने अपनी टीम के लिए 26 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 41 पारियों में 40.6 की एवरेज से 1462 रन बनाए.
टेस्ट क्रिकेट के अलावा वनडे प्रारूप में 198 मैच खेलते हुए 161 पारियों में 39.8 की एवरेज से 5088 और 14 T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए 11 पारियों में 48.1 की एवरेज से 337 रन बनाए. बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी उनका शानदार प्रदर्शन रहा. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 24, वनडे में 133 और T20I क्रिकेट में आठ विकेट चटकाए हैं.