IPL: चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल में इन 3 टीमों के खिलाफ मिली है सर्वाधिक हार

सबकी चहेती महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस साल एक बार फिर जीत की पटरी पर सरपट दौड़ रही है. टीम ने इस सीजन अबतक छह मैच खेलते हुए महज एक हार और पांच जीत हासिल किए हैं. उम्मीद करते हैं कि धोनी की करिश्माई कप्तानी में सीएकके एक बार फिर आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमाएगा.

चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 30 अप्रैल: सबकी चहेती महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम इस साल एक बार फिर जीत की पटरी पर सरपट दौड़ रही है. टीम ने इस सीजन अबतक छह मैच खेलते हुए महज एक हार और पांच जीत हासिल किए हैं. उम्मीद करते हैं कि धोनी की करिश्माई कप्तानी में सीएकके एक बार फिर आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमाएगा. सीएसके की टीम ने आईपीएल में अबतक 186 मैच खेलते हुए 111 जीत हासिल किए हैं और 73 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. बात करें अबतक के आईपीएल इतिहास में चेन्नई को किन तीन टीमों के खिलाफ सर्वाधिक शिकस्त झेलनी पड़ी है तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians):

चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल में अबतक सर्वाधिक हार मुंबई इंडियंस के खिलाफ झेलनी पड़ी है. आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 32 मुकाबले हुए हैं. इसमें से मुंबई को 19 मैचों में जीत मिली है, जबकि सीएसके ने 13 मैच जीते हैं.

यह भी पढ़ें- IPL: इन 3 खिलाड़ियों ने Delhi Capitals के लिए लगाए हैं सबसे तेज अर्धशतक

दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलौर:

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस के बाद सर्वाधिक हार दिल्ली, राजस्थान और बैंगलौर के खिलाफ मिली है. इन तीनों टीमों ने चेन्नई को आईपीएल में क्रमशः नौ-नौ शिकस्त दी है.

कोलकाता नाईट राइडर्स और पंजाब किंग्स:

मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलौर के बाद चेन्नई को देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सर्वाधिक हार कोलकाता नाईट राइडर्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली है. इन दोनों टीमों ने सीएसके को आठ-आठ बार हराया है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: प्रज्ञान ओझा ने सीएसके की कप्तानी को लेकर दी बड़ी प्रक्रिया, एमएस धोनी के बाद इस SRH के खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहते हैं

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस के बाद अबतक आईपीएल खिताब पर सर्वाधिक बार कब्जा जमाया है. एमआई की टीम ने जहां पांच बार आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम किया है, वहीं चेन्नई की टीम इस खिताब को तीन बार जीत चुकी है.

Share Now

\