रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, हरमनप्रीत कौर जैसे सितारों के लिस्ट में शामिल हुए मयंक अग्रवाल, इस बड़ी कंपनी के साथ किया करार
टायर निर्माता कंपनी सीएट लिमिटेड ने भारतीय टेस्ट क्रिकेटर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के साथ करार की घोषणा की है. सीएट से जुड़ने के बाद मयंक अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सीएट के लोगो वाले बल्ले के साथ खेलते नजर आएंगे.
टायर निर्माता कंपनी सीएट (CEAT) लिमिटेड ने भारतीय टेस्ट क्रिकेटर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के साथ करार की घोषणा की है. सीएट से जुड़ने के बाद मयंक अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सीएट के लोगो वाले बल्ले के साथ खेलते नजर आएंगे. मयंक से पहले रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन, शुभमन गिल और महिला क्रिकेट टीम की T20 कप्तान हरमनप्रीत कौर भी सीएट से जुड़ चके हैं.
वर्ष 2010 में अंडर-19 विश्व कप में भारत के लिए सर्वोच्च स्कोरर रहे मयंक ने 2017-18 रणजी सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पूरे सत्र में 1000 से अधिक रन बनाए थे. मयंक ने हाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट में पदार्पण किया था. उन्होंने अपने पदार्पण मैच की पहली पारी में 76 रन बनाए थे, जोकि ऑस्ट्रेलिया में किसी भी भारतीय क्रिकेट का पदार्पण में सर्वोच्च स्कोर है.
यह भी पढ़ें- India vs Australia 4th Test: भारतीय पारी की शुरुआत करने आए लोकेश राहुल फिर हुए फ्लॉप, मयंक अग्रवाल चमके
मयंक अग्रवाल ने सीएट से जुड़ने पर कहा, "सीएट के साथ जुड़ने पर मुझे गर्व है. मैदान के अंदर और बाहर, एक ब्रांड के रूप में इसका प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. सीएट में प्रतिभाशाली और सफल क्रिकेटरों के ग्रुप में शामिल होने के लिए यह मुझे गौरवान्वित कराता है और मेरी जिम्मदारियों का अहसास दिलाता है."
सीएट के प्रबंध संचालक अनंत गोयनका ने कहा, "सीएट ब्रांड का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर मयंक अग्रवाल के साथ जुड़ने से हम बेहद खुश हैं. हमारा मानना है कि मयंक में भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा खिलाड़ी बनने के सभी गुण है. हम उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हैं और सीएट परिवार में उनका स्वागत करते हैं."