ICC WTC Final Day 4: क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, Dinesh Karthik ने Southampton से तस्वीर शेयर कर बताया आज कैसा रहेगा वहां का हाल

भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच साउथेम्प्टन में खेले रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले के चौथे दिन का खेल बारिश की वजह से एक बार फिर अपने तय समय पर शुरू नहीं हो सका. साउथेम्प्टन में फिलहाल रुक-रूककर बारिश जारी है.

रोज बाउल स्टेडियम और दिनेश कार्तिक (Photo Credits: Twitter/Instagram/dk00019)

लंदन, 18 जून: भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) क्रिकेट टीम के बीच साउथेम्प्टन (Southampton) में खेले रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले के चौथे दिन का खेल बारिश की वजह से एक बार फिर अपने तय समय पर शुरू नहीं हो सका. साउथेम्प्टन में फिलहाल रुक-रूककर बारिश जारी है. मैच से पूर्व टीम इंडिया से बाहर चल रहे 36 वर्षीय अनुभवी विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने सोशल मीडिया के माध्यम से साउथेम्प्टन में चौथे दिन के मौसम के बारे में बताया है. उनके अनुसार फिलहाल मैच के लिए अच्छे संकेत नहीं है. इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें बारिश हो रही है.

भारतीय विकेटकीपर खिलाड़ी ने मैदान में स्थित हिल्टन होटल (Hilton Hotels) से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'माफ कीजिए फिलहाल मैदान का दृश्य अच्छा नहीं है.' इसके अलावा उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, 'अभी तो मैच को लेकर अच्छा टाइम नहीं.'

यह भी पढ़ें- ICC WTC Final Day 3: साउथम्प्टन में Virat Kohli ने किया भांगड़ा, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

बता दें कि इंग्लैंड में जारी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 (ICC World Test Championship 2021) के फाइनल मुकाबले में अबतक हर दिन बारिश ने खलल डाली है. इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट का पहला दिन भारी की वजह से पूरी तरह रद्द कर दिया गया था.

वहीं दूसरा और तीसरा दिन भी बारिश की वजह से प्रभावित रहा. बात करें मैच की स्थिति के बारे में तो साउथेम्प्टन में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 217 रन बनाए हैं. वहीं किवी टीम ने तीसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में अबतक दो विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए हैं.

टीम के लिए फिलहाल कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) 37 गेंद में एक चौका की मदद से 12 और मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) बिना खाता खोले नाबाद हैं.

यह भी पढ़ें- भारतीय कप्तान Virat Kohli को शतक लगाए हुआ लंबा अर्सा, यहां पढ़ें कब उनके बल्ले से निकला था आखिरी शतक

भारत के लिए पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की है. अश्विन ने जहां किवी उपकप्तान टॉम लाथम (Tom Latham) (30) को पवेलियन का रास्ता दिखाया, वहीं शर्मा ने डेवन कॉन्वे (Devon Conway) (54) को आउट किया. किवी टीम अब भी पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम से 116 रन पीछे है.

Share Now

\