Captains With Most Wins In T20I International: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इन कप्तानों ने बरपाया कहर, जीते हैं सबसे ज्यादा मुकाबले; यहां देखें पूरी लिस्ट
इसके साथ ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाले कप्तान बन गए हैं. चलिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाले कप्तानों पर एक नजर डालते हैं.
T20I International Cricket: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के बीच शनिवार को 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराकर दूसरी बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर अपना कब्जा जमाई हैं. टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया और पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहीं. टीम इंडिया को 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया हैं.
इसके साथ ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाले कप्तान बन गए हैं. चलिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाले कप्तानों पर एक नजर डालते हैं. Team India Departs from Barbados: टीम इंडिया बारबाडोस से हुई रवाना, एयर इंडिया के विशेष विमान में खिलाड़ी हुए सवार, देखें वीडियो
रोहित शर्मा: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 49 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीते हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने 62 मैचों में टीम इंडिया की अगुआई की है. इस दौरान रोहित शर्मा को 12 मुकाबलों का हार का सामना करना पड़ा हैं, जबकि 1 मैच टाई हुआ था.
खास बात यह है कि रोहित शर्मा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान अपनी 12वीं जीत दर्ज की. इस मामले में रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (11 जीत) को पीछे छोड़ दिया था. इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (20) और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन (14) रोहित शर्मा से आगे हैं.
बाबर आजम: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबला जीतने वाले बतौर कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया था. पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने 85 मैचों में से 48 मुकाबले जीते और 29 हारे हैं. इस बीच 1 मैच टाई रहा और 7 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सका. बतौर कप्तान बाबर आजम ने 37.74 की औसत और 129.38 की स्ट्राइक रेट से 2,642 रन बनाए हैं. इस बीच बाबर आजम ने 3 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं.
ब्रायन मसाबा: युगांडा क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रायन मसाबा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. ब्रायन मसाबा की कप्तानी में युगांडा ने कुल 60 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान युगांडा ने 45 में जीत दर्ज की और 12 मुकाबले हारे हैं. इसके अलावा 3 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सका. बतौर कप्तान ब्रायन मसाबा का जीत प्रतिशत 75 रहा हैं. ब्रायन मसाबा की अगुवाई में ही युगांडा की टीम हाल ही में सम्पन्न हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेली थीं.
असगर अफगान और इयोन मोर्गन: अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने 52 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 42 जीत हासिल की. असगर अफगान की अगुवाई में अफगानिस्तान ने 9 मैच हारे और 1 मैच टाई रहा हैं. वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने भी 42 जीत हासिल की. इयोन मोर्गन ने 72 मैचों में इंग्लैंड की टीम की कप्तानी की थी. बतौर कप्तान इयोन मोर्गन के कार्यकाल में इंग्लैंड ने 27 मैच हारे और 2 मैच टाई रहे हैं.