Ind vs WI: कप्तान रोहित शर्मा ने जड़ा इतिहास, शिखर धवन के साथ मैदान पर कर रहे हैं छक्के-चौकों की बरसात

वेस्टइंडीज के साथ जारी तीन टी-20 मैचों की इस सीरीज में नियुक्त किये गए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लखनऊ के 'अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशल स्टेडियम' में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit : Getty Images)

Ind vs WI: वेस्टइंडीज के साथ जारी तीन टी-20 मैचों की इस सीरीज में नियुक्त किये गए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लखनऊ के 'अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशल स्टेडियम' में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. जी हां रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी इस दूसरे टी-20 मैच में चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ते ही टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकार्ड विराट कोहली के नाम था. कोहली ने 62 मैचों की 58 पारियों में कुल 2102 रन बनाए हैं, जबकि रोहित शर्मा अब 2100 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं.

टी-20 में सबसे ज्यादा रन की बात की जाए तो न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल 2271 रनों के साथ टॉप पर हैं, जबकि पाकिस्तान के आलराउंडर शोएब मलिक 2161 रनों के साथ दूसरे और न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम 2140 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. वहीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों की बात की जाए तो रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद सुरेश रैना तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 1605, एमएस धौनी ने 1487 और युवराज सिंह ने 1177 रन बनाए हैं. यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने बीसीसीआई, प्रशासकों की समिति और बंगाल क्रिकेट संघ की आलोचना की

इस मैच में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने टी-20 में सर्वाधिक रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित-धवन के बीच 1155 रनों की साझेदारी होते ही उन्होंने डेविड वॉर्नर और शेन वॉटसन (1154) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

भारत के ये दोनों बल्लेबाज ताजा खबर मिलने तक 11.2 ओवरों में 94/0 रन की पार्टनरशिप करके मैदान पर टिके हुए हैं. जिसमें शिखर धवन ने 37 बालों में तीन चौकों की मदद से

40 रन बनाकर खेल रहे हैं वहीं कप्तान रोहित शर्मा 37 गेदों में 3 चौके एवं तीन छक्कों की मदद से 49 रन बनाकर खेल रहें हैं.

Share Now

\