कप्तान कोहली के लिए लकी है ये दिन, जरुर लगाते हैं शतक

आपको बता दें कि 15 जनवरी कप्तान कोहली के लिए बेहद ख़ास है. कोहली ने 2017, 2018 और 2019 में इसी दिन शतक जड़े हैं. 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ कोहली ने शतक लगाया था जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मैच में भारतीय टीम को 351 रन बनाने थे.

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Image: PTI/File)

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को फिर शतक जड़कर टीम इंडिया की सीरीज में वापसी कराई. भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. कप्तान कोहली ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 104 रन बनाए और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उनकी इस पारी के कायल ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर भी हुए. उन्होंने कोहली की तुलना मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से कर दी.

वैसे, आपको बता दें कि 15 जनवरी कप्तान कोहली के लिए बेहद ख़ास है. कोहली ने 2017, 2018 और 2019 में इसी दिन शतक जड़े हैं. 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ कोहली ने शतक लगाया था जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मैच में भारतीय टीम को 351 रन बनाने थे.

यह भी पढ़े: एडिलेड में फैंस ने धोनी को दिया ख़ास सम्मान, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल

अब बात 2018 की. पिछले साल भी कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में सेंचुरी लगाई थी. कोहली ने 153 रन बनाए थे मगर टीम इंडिया ये मैच जीत नहीं सकी थी. दक्षिण अफ्रीका ने ये मैच 135 रनों से जीता था.

बहरहाल, कोहली का पूरा फोकस अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने पर होगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच शुक्रवार को मेलबर्न में खेला जाएगा जो इस सीरीज के विजेता का निर्णय करेगा. टीम इंडिया टेस्ट सीरीज अपे नाम कर चुकी हैं.

Share Now

\