Ball Tampering: बॉल टैम्परिंग के बैन से मुक्त हुए कैमरॉन बैनक्रॉफ्ट, होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ करेंगे नई पारी की शुरुआत
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा बहुचर्चित बॉल टैम्परिंग मामले (Ball-tampering scandal) में नौ माह का बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज कैमरॉन बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) का प्रतिबंध शनिवार को समाप्त हो गया.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा बहुचर्चित बॉल टैम्परिंग मामले (Ball-tampering scandal) में नौ माह का बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज कैमरॉन बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) का प्रतिबंध शनिवार को समाप्त हो गया. बैन समाप्ति के तुरंत बाद बैनक्रॉफ्ट को पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) की टीम में शामिल कर लिया गया है. बता दें कि बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स का अगला मुकाबला होबार्ट हरिकेन्स (Hobart Hurricanes) के खिलाफ खेलना है.
ज्ञात को कि दक्षिण अफ्रीका में इस साल मार्च में हुए बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद 26 साल के सलामी बल्लेबाज बेनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया था, वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और उपकप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) पर 1-1 साल का प्रतिबंध लगा था. बता दें कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के उपर से प्रतिबंध मार्च 2019 खत्म होगा.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई अधिकारी क्रिकेट मैच खेलने के नहीं जीतने के लिए पैसे देते हैं
कैमरॉन बेनक्रॉफ्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'पिछले नौ महीने के सफर के बारे में क्या कहूं. मैं जहां हूं उसके लिए शुक्रगुजार हूं, और एक इंसान के तौर पर आगे बढ़ता रहूंगा. पिछले नौ महीने में व्यक्तिगत, दल, टीम और समुदाय के तौर जो भी मेरी यात्रा का हिस्सा रहा उसका शुक्रिया. इससे आपको अपनी अहमियत का पता चलता है.'