CAB Elections: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष
सौरभ गांगुली (Photo Credits: IANS)

कोलकाता: बंगाल क्रिकेट संघ (Cricket Association of Bengal) के चुनाव अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को निर्विरोध सीएबी का अध्यक्ष चुना गया है. उनके साथ चार अन्य अधिकारियों को निर्विरोध चुना गया है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान गांगुली जुलाई-2020 तक सीएबी के अध्यक्ष रहेंगे. इसके बाद वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के संविधान के मुताबिक 'कूलिंग ऑफ पीरियड' पर चले जाएंगे. प्रशासकों की समिति (CO) के आदेश के मुताबिक, सीएबी शनिवार को अपनी वार्षिक आम बैठक (Annual general meeting) का आयोजन करेगी.

सीएबी द्वारा जारी बयान में चुनाव अधिकारी सुशांता रंजन उपाध्याय ने कहा, "मैं, बंगाल क्रिकेट संघ का चुनाव अधिकारी इस बात का ऐलान करता हूं कि निम्न लोगों को इनके पदों पर निर्विरोध चुना गया है." गांगुली दूसरी बार सीएबी के अध्यक्ष बने हैं. 2015 में जगमोहन डालमिया के निधन के बाद गांगुली ने पहली बार यह पद संभाला था.

यह भी पढ़ें : BCCI सुनिश्चित करे की सौरभ गांगुली एक पद से ज्यादा पर न रहें

डालमिया के बेटे अविशेक डालमिया अब सचिव होंगे. पहले वे संयुक्त सचिव थे. देबब्रत दास को संयुक्त सचिव चुना गया है. देबाशीष गांगुली को कोषाध्यक्ष चुना गया है. सभी अधिकारी शनिवार को होने वाली एजीएम में पद ग्रहण करेंगे.