सौरभ गांगुली का सीएबी अध्यक्ष पद पर बने रहना तय
भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली (Photo Credits : BCCI)

सौरभ गांगुली का बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष पद पर फिर से निर्विरोध चुना जाना तय है. गांगुली के पांच सदस्यीय पैनल ने किसी भी विपक्षी उम्मीदवारों से अब तक कोई मुलाकात नहीं की है. सीएबी के चुनाव के लिए नामांकन भरने की अंतिम समय सीमा शनिवार को समाप्त हो गई. सीएबी की 85वीं वार्षिक आमसभा इस महीने की 28 सितम्बर को होगी.

इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली को सीएबी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने को अपनी मंजूरी दे दी.

गांगुली जगमोहन डालमिया की मृत्यु के बाद 2015 में सीएबी के अध्यक्ष बने थे.

पैनल :

अध्यक्ष : सौरभ गांगुली, उपाध्यक्ष : नरेश ओझा, सचिव : अविषेक डालमिया, संयुक्त सचिव : देवव्रत दास, कोषाध्यक्ष : देबाशीष गांगुली.