IND vs NZ 2nd Test 2024 Day 2 Scorecard: दूसरे दिन लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने 7 विकेट पर बनाए 107 रन, न्यूज़ीलैंड से अभी भी 152 रन पीछे
रवीन्द्र जड़ेजा (Photo Credits: Twitter)

India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर(गुरुवार) से पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला जा रहा है. आज दूसरे दिन लंच ब्रेक तक, बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 38 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 107 ही बना पाए हैं. जिसमे टीम इंडिया के लिए सर्वाधिक शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल 30-30 रन बनाए हैं. वही, रवीन्द्र जड़ेजा(04) और वाशिंगटन सुंदर(02) रन बनाकर खेल रहे है. न्यूज़ीलैंड के लिए मिशेल सेंटनर 4 विकेट लेकर टीम इंडिया की कमर तोड़ दी हैं. उनके अलावा ग्लेन फिलिप 2 और टिम सऊदी 1 विकेट चटकाएं हैं. यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की पारी लड़खड़ाई, सातवां विकेट गिरा, मिशेल सेंटनर का चौथे शिकार बने आर अश्विन

दूसरे दिन लंच ब्रेक से पहले टीम इंडिया का 6 विकेट गिरा, जिससे भारतीय टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई है. क्रिकेट के मैदान पर आज टीम इंडिया ने अपने शुरुआती विकेट तेजी से खो दिए. 50 रनों के स्कोर पर टीम को शुभमन गिल(30) के रूप में दूसरा झटका लगा. इसके बाद विराट कोहली(01) के रूप में 56 रनों पर तीसरा विकेट खोया. यशस्वी जायसवाल(30) के रूप में 26.4 ओवर में टीम को चौथा झटका लगा. इसके बाद ऋषभ पंत ने 30.2 ओवर में 5वें विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे. सरफराज खान का विकेट 33.6 ओवर में 95 रनों पर गिरा, और अंत में रविचंद्रन अश्विन 35.5 ओवर में 103 रनों पर आउट हुए. टीम इंडिया की स्थिति अब संकट में है, और उन्हें आगामी बल्लेबाजों से उम्मीद है कि वे स्थिति को संभाल सकें.

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड दूसरे टेस्ट मैच का स्कोरकार्ड 

पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में टीम इंडिया ने 11 ओवर में एक विकेट खोकर 16 रन बनाए थे. टीम इंडिया अभी भी 243 रन पीछे थी. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल नाबाद छह रन और शुभमन गिल नाबाद 10 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी को एक विकेट मिला था.

इस बीच दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 32 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 79.1 ओवरों में महज 259 रन बनाकर सिमट गई.

न्यूजीलैंड की तरफ से डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. डेवोन कॉनवे के अलावा रचिन रवींद्र ने 65 रन बनाए. टीम इंडिया को आर अश्विन ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. टीम इंडिया की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा सात विकेट अपने नाम किए. वॉशिंगटन सुंदर के अलावा आर अश्विन ने तीन विकेट चटकाए.