BAN vs SA 2nd Test 2024 Day 1 Scorecard: चाय ब्रेक तक, दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट खोकर जोड़ें 201 रन, टोनी डी ज़ोरज़ी ने जड़ा शतक
56 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 205/1 पर पहुंच चुका है, जिसमें ट्रिस्टन स्टब्स और टोनी डी ज़ोरज़ी की शानदार पारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इससे पहले एडेन मार्कराम ने 33 रनों की कप्तानी पारी खेलकर तैजुल इस्लाम का शिकार बने है.
Bangladesh National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team Match Scorecard: बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 2 मैचों के टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 अक्टूबर(मंगलवार) से चट्टोग्राम(Chattogram) के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम(Zahur Ahmed Chowdhury Stadium) में खेला जा रहा है. आज के टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक और विकेटलेस सेशन खेला, जिसमें दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने आसान अंदाज़ में रन बटोरते हुए एक मजबूत स्थिति बना ली है. 56 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 205/1 पर पहुंच चुका है, जिसमें ट्रिस्टन स्टब्स और टोनी डी ज़ोरज़ी की शानदार पारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इससे पहले एडेन मार्कराम ने 33 रनों की कप्तानी पारी खेलकर तैजुल इस्लाम का शिकार बने है. यह भी पढ़ें: लंच ब्रेक तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट पर 109 रन, तैजुल इस्लाम को मिले 1 विकेट
टोनी डी ज़ोरज़ी का पहला टेस्ट शतक
टोनी डी ज़ोरज़ी ने इस सेशन के दौरान अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया. उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ स्वीप शॉट का अच्छी तरह से इस्तेमाल किया और अपने कदमों का बखूबी उपयोग किया. डी ज़ोरज़ी के साथ ट्रिस्टन स्टब्स ने भी धैर्य से खेलते हुए स्कोर को बढ़ाया, जो 131 गेंदों में 65 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा.
बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच का स्कोरकार्ड
बांग्लादेश की गेंदबाजी इकाई ने इस सेशन में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया, जिससे वे विपक्षी बल्लेबाजों पर कोई विशेष दबाव नहीं बना सके. गेंद कभी-कभी बल्ले को जरूर बीट कर रही थी, लेकिन इसका फायदा वे लेने में नाकाम रहे. मोमिनुल हक ने इस सेशन में दो ओवर में मात्र 5 रन दिए, लेकिन कोई भी विकेट लेने में असफल रहे. तैजुल इस्लाम ने 22 ओवर में 27 रन देकर 01 विकेट चटकाएं है.