India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला 1 नवंबर(शुक्रवार) से मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा हैं. दूसरे दिन के लंच ब्रेक तक, न्यूज़ीलैंड ने 9 ओवर में 1 विकेट पर 26 रन जोड़ें हैं, टीम इंडिया के पास 2 रन की बढ़त हैं, आकाश दीप ने भारत को पहली सफलता दिलाई हैं. वही, न्यूज़ीलैंड की तरफ से डेवोन कॉनवे(15) और विल यंग 8 रन बनाकर खेल रहे है. यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की पारी 263 रनों पर सिमटी, न्यूज़ीलैंड पर 28 रन की बढ़त, ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक, अजाज पटेल ने खोला पंजा
इससे पहले टीम इंडिया ने पहली पारी में 263 रन बनाकर ऑलआउट हो गई हैं. जिसमें सर्वाधिक शुभमन गिल(70) और ऋषभ पंत (60) ने अर्धशतक लगाया है, जिसमें पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 36 गेंद में अर्धशतक जड़ा लेकिन ईश सोढ़ी ने दोनों युवा खिलाड़ियों के बीच शतकीय साझेदारी को तोड़ा. इसमें वाशिंगटन सुंदर ने 37 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली हैं. न्यूजीलैंड की टीम को मैट हेनरी ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. न्यूजीलैंड की ओर से अजाज पटेल ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. वही, ईश सोढ़ी और ग्लेन फिलिप्स को 1-1 सफलता मिली है.
इससे पहले तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 15 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. पहली पारी में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 65.4 ओवरों में 235 रन बनाकर सिमट गई.