Brisbane Weather for January 19: यहां पढ़ें ब्रिस्बेन में कल कैसा रहेगा मौसम का हाल
ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (Photo Credits: Twitter/ICC)

IND vs AUS 4th Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच ब्रिस्बेन (Brisbane) स्थित ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) (Brisbane Cricket Ground (Gabba) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका. लगातार हो रही बारिश के कारण मैदानी अंपायरों को समय से पहले खेल को रोकना पड़ा. इससे पहले तीसरे दिन भी बारिश की वजह से तीसरे सत्र का खेल पूरा नहीं हो सका था.

ऐसे में बात करें पांचवें दिन ब्रिस्बेन में मौसम का क्या हाल रहने वाला है तो स्थानीय मौसम विज्ञान के मुताबिक अगले दिन भी यहां बारिश होने की प्रबल संभावना है. Accuweather.com के अनुसार 19 जनवरी को यहां लगभग दिन भर बादल छाए रहेंगे और दोपहर में गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है. ऐसे में पांचवें दिन का भी खेल प्रभावित हो सकता है.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में स्टीव स्मिथ ने क्लाइव लॉयड और मोहम्मद युसुफ समेत चार दिग्गज क्रिकेटरों को छोड़ा पीछे

बात करें ब्रिस्बेन टेस्ट के बारे में तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. मेजबान टीम पहली पारी में 369 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए मार्नस लैबुशेन ने 108 रन की सर्वाधिक शतकीय पारी खेली. वहीं जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 336 रन बनाए. टीम के लिए शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर ने शानदार अर्धशतक लगाया.

इसके पश्चात् दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर 294 रनों पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (teve Smith) ने 74 गेंद में 55 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. स्मिथ ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान सात चौके लगाए.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: तो क्या स्टीव स्मिथ की तरह विकेट पर चाल चलनी की कोशिश कर रहे थे रोहित शर्मा? देखें वीडियो

भारत को ब्रिस्बेन टेस्ट जीतने के लिए 328 रनों का लक्ष्य मिला हुआ है. वहीं टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के चार रन बना लिए हैं. टीम के लिए रोहित शर्मा छह गेंद में एक चौका की मदद से चार और शुभमन गिल पांच गेंद में बिना खाता खोले नाबाद हैं.