Brisbane Heat Women Beat Melbourne Renegades Women, 6th Match Scorecard: ब्रिस्बेन हीट ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 28 रनों से रौंदा, ग्रेस पार्सन्स और शिखा पांडे ने घातक गेंदबाजी; यहां देखें BH W बनाम MR W मैच का स्कोरकार्ड
वहीं मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम को कप्तान सोफी मोलिन्यूक्स ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. मेलबर्न रेनेगेड्स महिला की ओर से सोफी मोलिन्यूक्स और हेले मैथ्यूज़ ने 2-2 विकेट चटकाए. इसेक अलावा जॉर्जिया वेयरहैम, डिआंड्रा डोटिन और सारा कोयटे को 1-1 विकेट मिले. मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम को इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने के लिए 170 रनों की जरुरत थीं.
Brisbane Heat Women vs Melbourne Renegades Women 6th Match Womens Big Bash League 2024 Scorecard: महिला बिग बैश लीग 2024 का छठा मुकाबला आज यानी 30 अक्टूबर को ब्रिसबेन हीट महिला बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स महिला के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ब्रिस्बेन (Brisbane) के एलन बॉर्डर फील्ड (Allan Border Field) में खेला गया. इस मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 28 रनों से हरा दिया हैं. इस टूर्नामेंट में ब्रिसबेन हीट महिला टीम की कमान जेस जोनासेन (Jess Jonassen) कंधो पर है. जबकि, मेलबर्न रेनेगेड्स महिला टीम की कप्तानी सोफी मोलिन्यूक्स (Sophie Molineux) कर रही है. BRH W vs MLR W WBBL 2024 Scorecard: ब्रिसबेन हीट ने मेलबर्न रेनेगेड्स को दिया 170 रन का टारगेट, जॉर्जिया रेडमेयने ने बनाए 44 रन, सोफी मोलिन्यूक्स ने झटके 2 विकेट
इससे पहले टूर्नामेंट के छठवें मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स महिला टीम की कप्तान सोफी मोलिन्यूक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रिसबेन हीट के टीम का आगाज शानदार नहीं रहा और महज सात रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. ब्रिसबेन हीट की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 169 बनाए हैं. ब्रिसबेन हीट की जॉर्जिया रेडमेयने 39 गेंदों में 44 रन और लॉरेन विनफील्ड-हिल ने 19 गेंदों में 24 रन बनाए. इसके अलावा लौरा हैरिस ने 31 रन और कप्तान जेस जोनासेन ने नाबाद 25 रनों की पारी खेली.
यहां देखें BH W बनाम MR W मैच का स्कोरकार्ड:
वहीं मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम को कप्तान सोफी मोलिन्यूक्स ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. मेलबर्न रेनेगेड्स महिला की ओर से सोफी मोलिन्यूक्स और हेले मैथ्यूज़ ने 2-2 विकेट चटकाए. इसेक अलावा जॉर्जिया वेयरहैम, डिआंड्रा डोटिन और सारा कोयटे को 1-1 विकेट मिले. मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम को इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने के लिए 170 रनों की जरुरत थीं.
लक्ष्य का पीछा करने मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बोर्ड पर जड़ दिए. मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर महज 141 रन ही बना सकीं. मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से नाओमी स्टैलेनबर्ग ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. नाओमी स्टैलेनबर्ग के अलावा हेले मैथ्यूज 35 रन बनाई.
ब्रिसबेन हीट की टीम को ग्रेस पार्सन्स ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. ब्रिसबेन हीट की ओर से ग्रेस पार्सन्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. ग्रेस पार्सन्स के अलावा शिखा पांडे को दो विकेट मिले. इन दोनों के अलावा निकोला हैनकॉक और कप्तान जेस जोनासेन ने एक-एक विकेट लिए.