ब्रायन लारा ने बताया जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रन बनाने का आईडिया

दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने कहा है कि वह अगर वनडे में मौजूदा नंबर-1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बल्लेबाजी करते तो स्ट्राइक रोटेट कर उन्हें परेशान करते. लारा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि वह बुमराह के खिलाफ अटैक नहीं करते बल्कि एक-एक रन लेकर बुमराह को परेशान करते.

ब्रायन लारा (Photo Credits: PTI)

दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) ने कहा है कि वह अगर वनडे में मौजूदा नंबर-1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के खिलाफ बल्लेबाजी करते तो स्ट्राइक रोटेट कर उन्हें परेशान करते. लारा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि वह बुमराह के खिलाफ अटैक नहीं करते बल्कि एक-एक रन लेकर बुमराह को परेशान करते. लारा ने कहा कि वह भारतीय गेंदबाज को अपने खिलाफ जमने का मौका नहीं देते. लारा ने कहा, "पहली बात, अगर मैं उन्हें खेल रहा होता. मैं स्ट्राइकर बदलना चाहता (हंसते हुए)। वह बेहतरीन गेंदबाज हैं और ऐसे हैं जिनका एक्शन थोड़ा अजीब सा है. बल्लेबाजों को उन पर निगाहें रखनी होती हैं और मैं होता तो मैं स्ट्राइक रोटट कर उन पर दबाव बनाता. वनडे में आपके पास सिंगल लेने के बहुत मौके होते हैं."

उन्होंने कहा, "अतीत में आपने देखा होगा कि बल्लेबाज मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) और सुनील नरेन (Sunil Narine) जैसे खिलाड़ियों पर रनों के लिए जाते थे. यह काफी मुश्किल होता है और बुमराह के खिलाफ करना मुश्किल है. मैं बल्लेबाजों से कहता कि उनके ओवर में छह सिंगल लो. वह भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं और शायद इसके बाद आप कुछ और एरिया में उनके खिलाफ रन बनाने के बारे में सोच सकते हो." उन्होंने कहा, "मैं काउंटर अटैक पर विश्वास नहीं करता, इस तरह के गेंदबाज के खिलाफ यह अच्छा विचार नहीं होता. उनका एक दिन बुरा हो सकता है और बल्लेबाज इसका फायदा उठा सकते हैं."

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: भारतीय टीम के लिए खुशखबरी, अभ्यास मैच में नहीं खेलेंगे कीवी बल्लेबाज टॉम लाथम

लारा ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को बल्लेबाजी करते हुए देखा है. उनसे जब विराट कोहली के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोहली इंसान नहीं हैं, मशीन हैं. लारा का मानना है कि कोहली ने गेम को बदला है. बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "वह मशीन हैं. हम 80-90 में जिन बल्लेबाजों को देखा करते थे कोहली ने उन सभी को एक साथ टेबल पर ला दिया है. फिटनेस हमेशा से अहम रही है लेकिन इतनी नहीं जितनी अब है. जितनी क्रिकेट खेली जा रही है उसके हिसाब से फिट होना बेहद जरूरी है. वह जिम में समय बिताना पसंद करते हैं. वह रन मशीन हैं."

इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप के बारे में लारा ने कहा कि इंग्लैंड का मौसम कुछ भी कर सकता है इसलिए संतुलित गेंदबाजी आक्रमण किसी भी टीम के लिए मददगार होगा। लारा को लगता है कि भारत का बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण उसे जीत का प्रबल दावेदार बनाता है. उन्होंने कहा, "यह मौसम पर निर्भर करता है और अगर विकेट धीमे और सूखे होंगे तो यह जाहिर सी बात है कि स्पिनरों के मददगार होंगे. लेकिन इंग्लैंड के मौसम के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता. इसलिए मुझे भारतीय आक्रमण पसंद है क्योंकि उनके पास वैरायटी है. उनके पास अच्छे तेज गेंदबाज और स्पिनर हैं जो किसी भी स्थिति में अच्छा कर सकते हैं."

लारा ने हालांकि सिर्फ भारत को नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया को भी जीतने का दावेदार बताया है. इस धुरंधर ने कहा कि मौजूदा विजेता को हल्के में नहीं लिया जा सकता और स्टीवन स्मिथ तथा ब्रायन लारा के आने से टीम और मजबूत हुई है. उन्होंने कहा, "निश्चित तौर पर आस्ट्रेलिया एक बेहतरीन टीम है. स्मिथ और वार्नर के आने से टीम और मजबूत हुई है. इन दोनों ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. वह अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने भारत में भारत को हराया. उन्हें अब कुछ अच्छा काम करना होगा, आप उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते. भारत और इंग्लैंड हालांकि काफी मजबूत टीमें हैं."

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 3 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs India, 4th Test Match Day 3 Preview: तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज करेंगे मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें तीसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म, टीम इंडिया ने गवाएं 5 विकेट, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा से बड़ी पारी की उम्मीद; यहां देखें पूरी हाइलाइट्स

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\