वर्ल्ड कप से पहले ब्रेट ली ने दिया बड़ा बयान, कहा- तेज गेंदबाजों की मदद वाली पिच होनी चाहिए
ब्रेट ली (Photo Credits: Getty Images)

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने बुधवार को भारत में तेज गेंदबाजों को मदद करने वाली पिचों को तैयार करने की वकालत करते हुए कहा कि इससे गेंद और बल्ले का मुकाबला बराबरी का होगा और देश को तेज गेंदबाजों को तैयार करने में मदद मिलेगी.

ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 टेस्ट और 221 एकदिवसीय खेलने वाले ली ने विश्व कप का नाम लिए बगैर कहा कि 30 मई से शुरू हो रहे बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी.

यह भी पढ़ें- India vs Australia 1st ODI 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में बने ये प्रमुख रिकार्ड्स

ब्रेट ली (Brett Lee) ने कहा, ‘‘ मैं मैदानकर्मियों से ऐसी विकेट बनाने की अपील करूंगा जिससे तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिले. मैं ऐसी पिच देखना चाहता हूं जिसमें तेज गेंदबाजों के लिए कुछ हो. थोड़ी थोड़ी घास हो जिससे गेंदबाजों को तेज गेंद फेंकने का मौका मिले.’’