IPL 2019: शुक्रवार को बेंगलोर और कोलकाता के बीच खेले गए ईडन गार्डन्स मैदान में सट्टा लगाते हुए सात लोग गिरफ्तार

क्रिकेट सट्टेबाजी के बारे में मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस के खूफिया विभाग ने एक ग्रुप के सात लोगों को धर दबोचा. गिरफ्तार किए गए लोगों में से चार महाराष्ट्र के नागपुर के और तीन अन्य मध्य प्रदेश के सागर से हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo )

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) मैच पर सट्टा लगाने के मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग शुक्रवार रात ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेले गए मैच के दौरान कथित तौर पर सट्टा लगा रहे थे.

क्रिकेट सट्टेबाजी के बारे में मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस के खूफिया विभाग ने एक ग्रुप के सात लोगों को धर दबोचा. गिरफ्तार किए गए लोगों में से चार महाराष्ट्र के नागपुर के और तीन अन्य मध्य प्रदेश के सागर से हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: जोस बटलर बनने वाले है पिता, लौटे स्वदेश, संजू सैमसन निभाएंगे विकेटकीपर की भूमिका

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध), प्रवीण त्रिपाठी ने कहा, "सट्टेबाजों के पास से 14 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं. इस मामले में मैदान पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है."

Share Now

\