WI vs ENG 2025, Sophia Gardens Pitch Stats & Records: वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड दूसरे वनडे मैच से पहले जानें सोफिया गार्डन की पिच रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े
सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ़(Credit: X/@BCCI)

England National Cricket Team vs West Indies Cricket Team Sophia Gardens Pitch Stats & Records: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला 01 जून(रविवार) को कार्डिफ़ (Cardiff) के सोफिया गार्डन (Sophia Gardens) में भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 PM से खेला जाएगा. पहले वनडे में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 238 रनों से हराकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बनाई थी और इस मैच में भी वो प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी. कार्डिफ़, वेल्स में स्थित द स्वालेक स्टेडियम एक प्रमुख क्रिकेट मैदान है, जो अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मुकाबलों की मेजबानी के लिए जाना जाता है. वर्तमान में इसकी दर्शक क्षमता 5,500 है, जिसे पुनर्विकास के बाद 15,000 तक बढ़ाया जाएगा. यह मैदान ग्लैमोर्गन काउंटी क्रिकेट क्लब का घरेलू मैदान है. यहां दो छोर रिवर टाफ एंड और कैथेड्रल रोड एंड हैं. स्टेडियम में फ्लडलाइट्स की सुविधा भी है, जिससे दिन-रात के मैच संभव होते हैं. वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड दूसरे वनडे के मिनी बैटल में इन स्टार्स के बीच होगी भिड़त, ये दिग्गज एक दूसरे का बनेंगे काल

सोफिया गार्डन की पिच रिकॉर्ड्स और स्टैट्स

कुल वनडे मैच: SWALEC स्टेडियम में अब तक कुल 31 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं.

पहले बल्लेबाज़ी कर जीत: इन मुकाबलों में 8 बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को जीत मिली है, जो बताता है कि यह पिच दूसरी पारी में ज़्यादा मददगार रही है.

पहले गेंदबाज़ी कर जीत: 19 बार टीमों ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी और मैच जीता, जिससे साफ है कि पीछा करना यहां फायदे का सौदा साबित हुआ है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में इन दिग्गजों के साथ उतरेगी इंग्लैंड क्रिकेट टीम, यहां देखें इंग्लिश टीम की प्लेइंग इलेवन

पहली पारी का औसत स्कोर: इस मैदान पर पहली पारी में औसतन 222 रन बनते हैं.

दूसरी पारी का औसत स्कोर: दूसरी पारी का औसत स्कोर थोड़ा कम, 208 रन है, जो बताता है कि लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव हो सकता है.

सबसे बड़ा स्कोर: इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 386/6 (50 ओवर) इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था.

सबसे कम स्कोर: सबसे कम स्कोर 125/10 (34.1 ओवर) अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था.

सबसे बड़ा सफल पीछा: सबसे बड़ा सफल रन चेज़ 304/6 (48.2 ओवर) पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ किया था.

सबसे कम स्कोर का सफल बचाव: सबसे कम स्कोर जिसे सफलतापूर्वक डिफेंड किया गया, वह 169/10 (23.3 ओवर) रहा, जिसे इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बचाया था.

मोस्ट रन: जोस बटलर ने 2013 से 2023 के बीच यहां 9 मैचों में 443 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 91* रहा. बटलर का औसत 73.83 और स्ट्राइक रेट 127.29 रहा, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी का परिचायक है. इस मैदान पर उन्होंने 6 अर्धशतक जड़े हैं और 31 चौके व 13 छक्के लगाए हैं.

मोस्ट विकेट: लियाम प्लंकेट 2016 से 2019 के बीच यहां 5 मैचों में गेंदबाज़ी करते हुए 12 विकेट अपने नाम किए. प्लंकेट ने कुल 244 गेंदें (40.4 ओवर) फेंकी, जिसमें 1 मेडन ओवर भी शामिल रहा। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/53 रहा, जबकि औसत 18.41, इकॉनमी रेट 5.43 और स्ट्राइक रेट 20.33 रहा। इस दौरान उन्होंने दो बार चार विकेट लेने का कारनामा भी किया.

बेस्ट गेंदबाजी: रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के कार्डिफ़ स्थित सोफिया गार्डन्स मैदान पर वनडे क्रिकेट में अब तक की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया है. 27 अगस्त 2014 को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जडेजा ने 7 ओवर में बिना कोई मेडन डाले मात्र 28 रन देकर 4 विकेट झटके. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 4.00 रहा.

बेस्ट बैटिंग: जेसन रॉय ने 8 जून 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 121 गेंदों पर 153 रनों की जबरदस्त पारी खेली. इस पारी में रॉय ने 14 चौके और 5 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 126.44 रहा. यह पारी इंग्लैंड के लिए बेहद अहम रही और इस मैदान पर किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है.