रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, कहा- आस्ट्रेलिया दौरे से पहले शिखर धवन का फार्म में लौटना महत्वपूर्ण है

वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान संघर्ष करने वाले धवन ने रविवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 62 गेंद में 92 रन की पारी खेली जिससे भारत ने मेहमान टीम को छह विकेट से हराकर 3-0 से क्लीनस्वीप किया

रोहित शर्मा और शिखर धवन (Photo Credits: Twitter)

चेन्नई:  भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि आस्ट्रेलिया दौरे से पहले शिखर धवन का फार्म में लौटना काफी महत्वपूर्ण था. वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान संघर्ष करने वाले धवन ने रविवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 62 गेंद में 92 रन की पारी खेली जिससे भारत ने मेहमान टीम को छह विकेट से हराकर 3-0 से  क्लीनस्वीप किया. धवन और युवा ऋषभ पंत (25 गेंद में 53 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 80 गेंद में 130 रन जोड़े जिससे भारत 182 रन के लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहा.  रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘टीम के नजरिये और खिलाड़ियों के लिए यह महत्वपूर्ण था कि आस्ट्रेलिया दौरे से पहले वे रन बनाए.

शिखर विशेषकर एकदिवसीय श्रृंखला में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था लेकिन वह बड़े स्कोर नहीं बना पा रहा था. मुझे खुशी है कि वह मैच जिताने वाली पारी खेल पाया और महत्वपूर्ण दौरे से पहले फार्म हासिल कर पाया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऋषभ भी क्रीज पर उतरकर रन बनाने का भूखा है. यह उसके लिए शानदार मौका था. हमने पहले छह ओवर के भीतर दो विकेट गंवा दिए थे. थोड़ा दबाव भी था. वे इससे अच्छी तरह निपटे और यह मैच जिताने वाली साझेदारी थी. टीम के नजरिये से यह महत्वपूर्ण है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने रन बनाए.’’

भारत के आस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत ब्रिसबेन में 21 नवंबर को तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के साथ होगी. रोहित ने कहा कि आस्ट्रेलिया का आगामी दौरा पूरी तरह से अलग होगा और भारत को 3-0 की जीत से आत्मविश्वास लेना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘वहां जाकर प्रदर्शन करना हमेशा से चुनौतीपूर्ण होता है. आप जब भी वहां जाते हैं जो एक खिलाड़ी, व्यक्ति और टीम के रूप में आपकी परीक्षा होती है. आस्ट्रेलिया में खेल अलग तरह का होगा.’’ रोहित ने कहा कि मौजूदा श्रृंखला में भारत ने तैयारी के नजरिये से काफी चीजें अच्छी की जिसमें क्षेत्ररक्षण भी शामिल है.

यह भी पढ़ें:  ICC महिला T-20 वर्ल्ड कप 2018: मिताली राज ने रोहित शर्मा को पछाड़कर रचा इतिहास, तोड़े ढेर सारे रिकॉर्ड

आस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में रोहित को भी जगह मिली है लेकिन सीमित ओवरों के इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह इतना आगे के बारे में नहीं सोच रहे. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इससे पहले काफी समय है. पहले टेस्ट मैच से पूर्व हमें टी20 अंतरराष्ट्रीय और अभ्यास मैच खेलने हैं. मैं टेस्ट मैचों के बारे में नहीं सोच रहा. मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो काफी आगे के बारे में नहीं सोचता. मैं सिर्फ वापस जाकर कुछ दिनों के ब्रेक और उसके बाद आस्ट्रेलिया जाने और टी20 श्रृंखला की तैयारी के बारे में सोच रहा हूं.’’

रोहित ने टीम के नए खिलाड़ी कृणाल पंड्या की तरीफ की और कहा कि उसकी तरह के निडर क्रिकेटर से भारत को फायदा होगा. टी20 श्रृंखला के दौरान दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी पर रोहित ने कहा, ‘‘धोनी श्रीलंका में निदाहस ट्राफी में भी नहीं खेला था.’’

Share Now

संबंधित खबरें

SL vs NZ, 3rd ODI Key Players To Watch Out: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच कल खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I: तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, इस मामले में न्यूजीलैंड को छोड़ा पीछे

Virat Kohli Vs Australian Bowlers In Test Cricket: ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन, यहां देखें 'रन मशीन' के दिलचस्प आंकड़े

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I Full Highlights: तीसरे टी20 मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने खेली धमाकेदार पारी, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, 3-0 से सीरीज पर किया कब्जा; बस एक क्लिक पर देखें AUS बनाम PAK मैच का पूरा हाइलाइट्स

\