रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, कहा- आस्ट्रेलिया दौरे से पहले शिखर धवन का फार्म में लौटना महत्वपूर्ण है

वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान संघर्ष करने वाले धवन ने रविवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 62 गेंद में 92 रन की पारी खेली जिससे भारत ने मेहमान टीम को छह विकेट से हराकर 3-0 से क्लीनस्वीप किया

रोहित शर्मा और शिखर धवन (Photo Credits: Twitter)

चेन्नई:  भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि आस्ट्रेलिया दौरे से पहले शिखर धवन का फार्म में लौटना काफी महत्वपूर्ण था. वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान संघर्ष करने वाले धवन ने रविवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 62 गेंद में 92 रन की पारी खेली जिससे भारत ने मेहमान टीम को छह विकेट से हराकर 3-0 से  क्लीनस्वीप किया. धवन और युवा ऋषभ पंत (25 गेंद में 53 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 80 गेंद में 130 रन जोड़े जिससे भारत 182 रन के लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहा.  रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘टीम के नजरिये और खिलाड़ियों के लिए यह महत्वपूर्ण था कि आस्ट्रेलिया दौरे से पहले वे रन बनाए.

शिखर विशेषकर एकदिवसीय श्रृंखला में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था लेकिन वह बड़े स्कोर नहीं बना पा रहा था. मुझे खुशी है कि वह मैच जिताने वाली पारी खेल पाया और महत्वपूर्ण दौरे से पहले फार्म हासिल कर पाया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऋषभ भी क्रीज पर उतरकर रन बनाने का भूखा है. यह उसके लिए शानदार मौका था. हमने पहले छह ओवर के भीतर दो विकेट गंवा दिए थे. थोड़ा दबाव भी था. वे इससे अच्छी तरह निपटे और यह मैच जिताने वाली साझेदारी थी. टीम के नजरिये से यह महत्वपूर्ण है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने रन बनाए.’’

भारत के आस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत ब्रिसबेन में 21 नवंबर को तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के साथ होगी. रोहित ने कहा कि आस्ट्रेलिया का आगामी दौरा पूरी तरह से अलग होगा और भारत को 3-0 की जीत से आत्मविश्वास लेना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘वहां जाकर प्रदर्शन करना हमेशा से चुनौतीपूर्ण होता है. आप जब भी वहां जाते हैं जो एक खिलाड़ी, व्यक्ति और टीम के रूप में आपकी परीक्षा होती है. आस्ट्रेलिया में खेल अलग तरह का होगा.’’ रोहित ने कहा कि मौजूदा श्रृंखला में भारत ने तैयारी के नजरिये से काफी चीजें अच्छी की जिसमें क्षेत्ररक्षण भी शामिल है.

यह भी पढ़ें:  ICC महिला T-20 वर्ल्ड कप 2018: मिताली राज ने रोहित शर्मा को पछाड़कर रचा इतिहास, तोड़े ढेर सारे रिकॉर्ड

आस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में रोहित को भी जगह मिली है लेकिन सीमित ओवरों के इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह इतना आगे के बारे में नहीं सोच रहे. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इससे पहले काफी समय है. पहले टेस्ट मैच से पूर्व हमें टी20 अंतरराष्ट्रीय और अभ्यास मैच खेलने हैं. मैं टेस्ट मैचों के बारे में नहीं सोच रहा. मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो काफी आगे के बारे में नहीं सोचता. मैं सिर्फ वापस जाकर कुछ दिनों के ब्रेक और उसके बाद आस्ट्रेलिया जाने और टी20 श्रृंखला की तैयारी के बारे में सोच रहा हूं.’’

रोहित ने टीम के नए खिलाड़ी कृणाल पंड्या की तरीफ की और कहा कि उसकी तरह के निडर क्रिकेटर से भारत को फायदा होगा. टी20 श्रृंखला के दौरान दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी पर रोहित ने कहा, ‘‘धोनी श्रीलंका में निदाहस ट्राफी में भी नहीं खेला था.’’

Share Now

संबंधित खबरें

Gautam Gambhir Seeks Blessings at Mahakaleshwar Temple: तीसरे वनडे से पहले गौतम गंभीर ने महाकालेश्वर मंदिर में लिया आशीर्वाद, टीम इंडिया की जीत की कामना

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\