
Sri Lanka National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Preview: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज(ODI Series) का पहला मुकाबला 02 जुलाई(बुधवार) को कोलंबो (Colombo) के आर.प्रेमदासा स्टेडियम (R.Premadasa Stadium) में खेला जाएगा. हाल ही में जून में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज़ में 1-0 की जीत हासिल करने के बाद श्रीलंका की टीम अब बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में पूरी लय और आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी. पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था, लेकिन दूसरे टेस्ट में मेज़बान टीम ने शानदार जीत दर्ज की. अब वनडे टीम की कमान चारिथ असलांका के हाथों में है, जो अपनी कप्तानी में जीत की इस लय को आगे बढ़ाना चाहेंगे. श्रीलंकाई टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का संतुलन है और घरेलू हालात का फायदा उठाकर वे पहला वनडे अपने नाम करना चाहेंगे. भारत बनाम इंग्लैंड बर्मिंघम टेस्ट मैच से पहले जानिए एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े
दूसरी ओर, बांग्लादेश की टीम नए कप्तान मेहदी हसन मिराज के नेतृत्व में वनडे प्रारूप में नई शुरुआत करने जा रही है. नजमुल हुसैन शंटो से कप्तानी की ज़िम्मेदारी संभालने के बाद मिराज इस सीरीज़ में टीम को नई दिशा देना चाहेंगे. टेस्ट सीरीज़ में हार के बाद बांग्लादेश की टीम वनडे में वापसी के इरादे से उतरेगी. अनुभवी खिलाड़ी जैसे मुशफिकुर रहीम और तस्किन अहमद टीम को मजबूती प्रदान करेंगे. ऐसे में बांग्लादेश अपने नए कप्तान के नेतृत्व में एक नई शुरुआत करने के लिए बेताब नजर आ रहा है.
वनडे में बांग्लादेश बनाम श्रीलंका हेड टू हेड रिकार्ड्स(SL vs BAN Head to Head Records): श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 57 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से श्रीलंका ने 43 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि बांग्लादेश को सिर्फ 12 मुकाबलों में सफलता मिली है. 2 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल सका. इन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 2 अप्रैल 1986 को खेला गया था, जबकि सबसे हालिया भिड़ंत 18 मार्च 2024 को हुई थी. आंकड़ों पर नज़र डालें तो श्रीलंका का पलड़ा भारी रहा है, लेकिन बांग्लादेश ने हाल के वर्षों में चुनौती देने की क्षमता दिखाई है.
श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज(ODI Series) का पहला मुकाबला 02 जुलाई(बुधवार) को कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 2:30 PM खेला जाएगा. जिसका टॉस शाम 02:00 AM को होगा.