भारतीय टीम को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले देश के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) के लिए आज का दिन बेहद खास है. जी हां देश के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव का आज के ही दिन 6 जनवरी 1959 को चंडीगढ़ में जन्म हुआ था. बता दें कि कपिल देव का आज 60वां जन्मदिन है. वैसे तो क्रिकेट ग्राउंड पर कपिल के करिश्मे की कई कहानियां हैं, लेकिन उनके जन्मदिन पर हम आपको उनकी निडरता की दास्तां सुनाते हैं.
इस किस्से को ‘शारजाह ड्रेसिंग रूम कांड’ के नाम से जाना जाता है. दरअसल 1987 में शारजाह टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच अगले दिन खेला जाना था. प्रैक्टिस खत्म करने के बाद भारतीय टीम ड्रेसिंग रूम पहुंची. तभी कॉमेडियन महमूद अपने साथ एक ऐसे शख्स को ले आए जिसे दिलीप वेंगसरकर के अलावा कोई भी उन्हें नहीं पहचानता था. वह शख्स था अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम. उस दौर में दाऊद की गिनती स्मगलर्स में होती थी. बॉलीवुड एक्टर महमूद खिलाड़ियों से दाऊद का परिचय करवाते हुए बोले कि यह हमारे मित्र हैं और यहीं पर बिजनेस करते हैं. महमूद ने खिलाड़ियों को बताया कि दाऊद उन्हें एक ऑफर देना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें- भारतीय स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पत्नी रितिका के A4%A8%E0%A5%87+%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%82+%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%8A%E0%A4%A6+%E0%A4%87%E0%A4%AC%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%AE+%E0%A4%B8%E0%A5%87+%E0%A4%95%E0%A4%B9%E0%A4%BE-+%22%E0%A4%95%E0%A5%8C%E0%A4%A8+%E0%A4%B9%E0%A5%88+%E0%A4%A4%E0%A5%82%3F+%E0%A4%9A%E0%A4%B2+%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%B0+%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%B2%22+https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fsports%2Fcricket%2Fbday-spcl-celebrating-the-man-who-changed-indian-cricket-forever-109162.html&link=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fsports%2Fcricket%2Fbday-spcl-celebrating-the-man-who-changed-indian-cricket-forever-109162.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">