
IPL Match-Fixing Attempt! आईपीएल 2025 का रोमांचक सीजन जहां मैदान पर जोरों पर चल रहा है, वहीं अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टूर्नामेंट से जुड़े सभी खिलाड़ियों, कोचों, सपोर्ट स्टाफ और कमेंटेटर्स के लिए एक जरूरी चेतावनी जारी की है. यह चेतावनी एक हैदराबादी व्यवसायी से जुड़ी है, जिसे BCCI की एंटी करप्शन सिक्योरिटी यूनिट (ACSU) ने संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाया है.
संदिग्ध हैदराबादी बिजनेसमैन बना खतरा
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, इस व्यवसायी पर पहले भी सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग जैसी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप लग चुके हैं. इस बार भी उसकी हरकतें शक के घेरे में हैं. BCCI ने पाया है कि वह आईपीएल से जुड़े लोगों के संपर्क में आकर उन्हें महंगे तोहफों और व्यक्तिगत मेलजोल के ज़रिए फंसाने की कोशिश कर रहा है.
टीम होटल और स्टेडियम तक पहुंच बना चुका है शख्स
ACSU की रिपोर्ट के मुताबिक, यह संदिग्ध व्यक्ति अब तक कई बार स्टेडियम और टीम होटल में देखा गया है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि वह खिलाड़ियों और टीम के अन्य सदस्यों से एक फैन बनकर मिलता है और फिर महंगे गिफ्ट्स देकर रिश्ता बनाता है. इसके बाद वह धीरे-धीरे उन्हें संभावित भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त करने की कोशिश करता है.
कमेंटेटर्स और उनके परिवार भी निशाने पर
सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, यह शख्स कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर्स और उनके परिवारों से भी संपर्क साधने की कोशिश कर रहा है. यही कारण है कि BCCI ने चेतावनी को और भी गंभीरता से लेते हुए सभी फ्रेंचाइजियों को आगाह किया है. अब सभी टीमें, खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ इस व्यक्ति से सतर्क रहने को कहे गए हैं.
BCCI की सख्ती: जीरो टॉलरेंस की नीति
BCCI ने साफ किया है कि आईपीएल जैसी प्रतिष्ठित लीग की छवि को खराब करने की कोई भी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट लगातार नजर बनाए हुए है और किसी भी संदिग्ध हरकत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
आईपीएल में जहां खिलाड़ियों का प्रदर्शन फैंस को रोमांचित करता है, वहीं पर्दे के पीछे सुरक्षा और ईमानदारी बनाए रखना भी उतना ही जरूरी है. BCCI की यह चेतावनी यह दर्शाती है कि बोर्ड भ्रष्टाचार को लेकर कितना सतर्क और गंभीर है. खिलाड़ियों और टीम से जुड़े सभी लोगों को अब और ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है.