BCCI Announces Annual Player Retainership 2020-21 Contracts: बीसीसीआई ने जारी की खिलाड़ियों की अनुबंध सूची, विराट, रोहित समेत टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों को मिलते हैं करोड़ों रुपए
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

नई दिल्ली, 15 अप्रैल: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने अक्टूबर 2020 से सितंबर 2021 तक के लिए भारतीय खिलाड़ियों की वार्षिक अनुबंध सूची जारी की है. बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए इस अनुबंध सूची में ग्रेड A+ खिलाड़ियों को सात करोड़, ग्रेड A खिलाड़ियों को पांच करोड़, ग्रेड B खिलाड़ियों को तीन करोड़ और ग्रेड C खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जाती है.

बीसीसीआई द्वारा जारी वार्षिक अनुबंध सूची में भारतीय कप्तान विराट कोहली, सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ग्रेड A+ श्रेणी में रखा गया है. वहीं ग्रेड A में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या को रखा गया है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 के शुरूआती मुकाबलों में ही इन युवा भारतीय खिलाड़ियों ने लोगों के दिलों पर किया राज, टीम इंडिया में जल्द मिल सकता है मौका

बीसीसीआई द्वारा जारी ग्रेड B श्रेणी में रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल का नाम शामिल है. इसके अलावा ग्रेड C में कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज को रखा गया है.